रातभर चली स्ट्रांग रूम सील करने की कार्रवाई

रातभर चली स्ट्रांग रूम सील करने की कार्रवाई

ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट रखकर स्ट्रांग रूम की बिजली सप्लाई की गई बंद, प्रेक्षक और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में हुई दस्तावेजों की स्कू्रटनी
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग की मौजूदगी में बीती रात मरवाही को छोड़कर सभी 6 विधानसभाओं की ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया। मरवाही विधानसभा की मशीनों का स्ट्रांग रूम में पहुंचने का सिलसिला बुधवार शाम तक जारी रहा। स्ट्रांग रूम में रखने के बाद कलेक्टर, प्रेक्षक, संबंधित विधानसभा के असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और प्रत्याशियों के अभिकर्ता की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। मशीनों के देर रात तक जमा होने के बाद स्ट्रांग रूम सील करने की प्रक्रिया सुबह तक चलती रही।


मतदान के बाद मतदान दलों के लौटने का सिलसिला मंगलवार देर रात तक जारी रहा। मतदान दलों ने लौटने के बाद संबंधित विधानसभाओं के लिये बनाए गये काउंटरों में मतदान सामग्री जमा करना शुरु की। ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के मिलान के साथ ही जमा काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने मतदान सामग्री को जमा किया। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा के लिये बने स्ट्रांग रूम में सामान पहुंचाया गया। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग पूरी रात अपनी निगरानी में सामान जमा कराते रहे। इसके बाद डॉ. संजय अलंग ने प्रेक्षक, विधानसभाओं के असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील कराए। स्ट्रांग रूम की सभी लाईट बंद की गई और कटआउट निकाल कर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। स्ट्रांग रूम सील करने की प्रक्रिया देर रात से शुरु होकर आज सुबह पूरी हुई।
कोनी स्थिति शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आज सुबह 11 बजे कलेक्टर, प्रेक्षक, एआरओ और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उपस्थित में स्कू्रटनी की प्रक्रिया पूरी की गई। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 बिलासपुर अंतर्गत बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र 25.कोटा, 26.लोरमी, 27.मुंगेली, 28.तखतपुर, 29.बिल्हा, 30.बिलासपुर, 31.बेलतरा एवं 32.मस्तूरी हेतु मतदान समाप्ति पश्चात मतदान दलों द्वारा जमा मतपत्र लेखा, प्रपत्र.17, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर, एआरओ की उपस्थिति में दस्तावेजों की स्कू्रटनी की गई।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़े 59.87 प्रतिशत वोट
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये वोटिंग प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी कर दिये गये हैं। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 64.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये कुल 6 लाख 23 हजार 132 पुरूषों, 5 लाख 84 हजार 143 महिलाओं और 22 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने मतदान किया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटा विधानसभा में 70.09 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.02, मुंगेली विधानसभा में 66.04, तखतपुर विधानसभा में 66.1, बिल्हा विधानसभा में 66.1, बिलासपुर विधानसभा में 59.87, बेलतरा विधानसभा में 64.34, मस्तूरी विधानसभा में 58.18 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं बिलासपुर जिले में 65.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिनमें 5 लाख 43 हजार 474 पुरूषों, 5 लाख 17 हजार 653 महिलाओं एवं 21 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मरवाही विधानसभा में 74.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मरवाही में कुल 1 लाख 40 हजार 304 मतदाताओं ने जिनमें 69 हजार 539 पुरूषों एवं 70 हजार 765 महिलाओं ने वोट डाले।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *