Big Breaking:जायसवाल को मिली नारायणपुर SP की कमान, उदय किरण पहुंचे PHQ
SP Transfer Order
रायपुर/नवप्रदेश। SP Transfer : नारायणपुर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को PHQ अटैच करने के बाद जिले के कप्तान की जिम्मेदारी 2010 बैच के IPS गिरिजा शंकर जायसवाल को दी गई है। वर्तमान में जायसवाल मुख्यमंत्री सुरक्षा बेड़े में एसपी थे।
आरक्षक ड्राइवर को पीटने के बाद एसपी उदय किरण (SP Transfer) को नरायणपुर से हटा लिया गया। उन्हें PHQ अटैच करने के बाद सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) बना दिया गया है। उदय किरण 2015 बैच के IPS हैं।
वहीं 2012 के IPS विवेक शुक्ल को मुख्यमंत्री सुरक्षा बेड़े में बतौर एसपी (SP Transfer) शामिल किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।
देखिये आदेश –

