Jaguar I-Pace - सम्पूर्ण इलेक्ट्रिक परफॉर्मेन्स वाली एसयूवी अब भारत में उपलब्ध, कीमत.. |

Jaguar I-Pace – सम्पूर्ण इलेक्ट्रिक परफॉर्मेन्स वाली एसयूवी अब भारत में उपलब्ध, कीमत..

Jaguar i-Pace - SUV, with all-electric performance now available in India,

Jaguar Land Rover India

Jaguar Land Rover India: कीमत 105.9 लाख से आरम्भ

रायपुर । Jaguar Land Rover India: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज भारत में 105.9 लाख (एक्स शोरुम इंडिया) की शुरुआती कीमत के साथ ऑल इलेक्ट्रिक जैगुआर आई-पेस के लॉन्च की घोषणा कर दी है।

जगुआर आई-पेस एक 90 केडबल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी द्वारा पॉवर प्राप्त करती है जो 294 केडबल्यू पॉवर और 696 एनएम टॉर्क डिलीवर करती है जिससे आई-पेस केवल 4.8 संकेड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

अपने लॉन्च के के बाद जगुआर आई-पेस ने 80 से ज़्यादा ग्लोबल अवॉर्ड जीते हैं, जिनमें साल 2019 में प्रतिष्ठित वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड ग्रीन कार शामिल हैं, और इन अवार्ड्स की बदौलत यह बेहद कम समय में एक सच्ची इलेक्ट्रिक वेहिकल आइकन बन गई है।

Jaguar i-Pace – SUV with all-electric performance now available in India

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, रोहित सूरी ने कहा कि; जैगुआरआई-पेस (Jaguar Land Rover India) पहली संपूर्ण रुप से इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे हमने भारत में लॉन्च की है और यह हमारे विद्युतीकरण की यात्रा की शुरुआत का संकेत है। अपने विद्युतीकृत उत्पादों के साथ हम भविष्य में भारत के विद्युतीकरण अभियान में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की उम्मीद कर रहे हैं।

जगुआर आई-पेस उन लोगों को आकर्षित करेगी जो अपना व्यक्तित्व प्रकट करने और कतार में आगे रहने के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन की तलाश करते हैं और खरीदते हैं। ऐसे ग्राहकों की माँग पूरी करने के लिए हम और हमारा रिटेलर नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है।”

विद्युतीकरण को अपनाना हुआ आसान

जगुआर ने यह सुनिश्चित किया है कि ग्राहक की यात्रा के प्रत्येक कदम पर मानसिक शांति प्राप्त हो और एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना यथासंभव आसान बनाया जाए। 19 शहरों में 22 रिटेल आउटलेट्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार हैं और अब तक 35 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर प्रतिष्ठापित कर दिए गए हैं, जबकि कई अन्य पर काम जारी है।

ये चार्जर्स 7.4 केडबल्यू एसी चार्जर और 25 केडबल्यू डीसी (फास्ट) चार्जर्स का मिश्रण हैं। ग्राहकों की सभी ज़रुरतों को पूरा करने और सवालों को उचित तरीके से समझाने के लिए रिटेलर स्टाफ को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर गहन एवं समर्पित कोर्स के साथ विस्तृत तरीके से प्रशिक्षित किया गया है। 

इसके अलावा, जगुआर आई-पेस को चार्ज करने के लिए ग्राहक या तो एक होम चार्जिंग केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं या एक 7.4 केडबल्यू एसी वाल-माउंटेड चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं; ये दोनों तरह के चार्जर बतौर मानक वाहन के साथ मिलते हैं।

ग्राहक के घर में इस चार्जर का इन्स्टॉलेशन टाटा पॉवर लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और इसके लिए जगुआर रिटेलर्स (Jaguar Land Rover India) द्वारा समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक टाटा पॉवर के तेजी से विस्तार कर रहे ईज़ेड चार्ज नेटवर्क के करीब 200 आई-पेस कॉम्पैटिबल चार्जिंग पॉइंट्स को उपयोग और भुगतान के आधार पर ऐक्सेस कर सकते हैं।

मन की पूरी शान्ति सुनिश्चित करने के लिए जगुआर आई-पेस में 5 साल का सर्विस पैकेज, 5 साल का रोड-साइड असिस्टेंस पैकेज, 7.4 केडबल्यू एसी वाल-माउंटेड चार्जर और 8 साल या 1,60,000 किमी तक बैटरी वारंटी को कॉम्प्लीमेंटरी के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बारे में अधिक जानकारी जगुआर रिटेलर्स के साथ उपलब्ध है, ग्राहकों से अनुरोध है कि ज़्यादा जानकारी के लिए उनके साथ संपर्क करने का कष्ट करें। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *