ITM University का दावा, लाखों के पैकेज का वादा, अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार |

ITM University का दावा, लाखों के पैकेज का वादा, अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार

ITM University claims, promises a package of lakhs, now unemployed youth

ITM University

21 और 22 दिसंबर को जॉब फेयर का आयोजन

रायपुर/नवप्रदेश। आईटीएम विश्वविद्यालय (ITM University) ने कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के सहयोग से 21 और 22 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय के उपरवारा नया रायपुर कैंपस में राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में यह पहला मेगा जॉब फेयर होगा जो राज्य स्तर पर नि:शुल्क पंजीकरण के साथ बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी आईटीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाक्टर विकास सिंह ने रायपुर प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।

ITM University कुलपति ने दावा किया कि कई कंपनियां इस जॉब फेयर में योग्य उम्मीदवारों को 12 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज ऑफर करने जा रही हैं। सभी फ्रेशर और अनुभवी उम्मीदवार चाहे वो किसी भी संकाय से पास-आउट हो इस मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। सन 2017 से आगामी वर्ष 2022 में डिप्लोमा, आईटीआई, बी.टेक, स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं से पास हुए उम्मीदवारों के लिए यह मेगा जॉब फेयर एक बड़ा ही सुनहरा मौका होगा।

इस मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल रूप में करेंगे। फिक्की छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय के अध्यक्ष व जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष प्रदीप टंडन इस रोजगार मेले के विशिष्ट अतिथि होंगे। आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. (डॉ.) विकास सिंह उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।

जॉब फेयर (ITM University) में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, आईटी, ई-कॉमर्स, हॉस्पिटल, रिसॉर्ट, मास- मीडिया कम्युनिकेशन, बैंकिंग सेक्टर, आईवियर ब्रांड जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों की 100 से अधिक कंपनियों भर्ती के लिए रोजगार मेले में शामिल होंगी। जॉब फेयर के प्रमुख भर्ती कंपनियों में फोर्स मोटर, दैनिक भास्कर, ब्रिसिल, नाकोड़ा स्टील, एमआरएफ, मेफेयर,पहलाजानी वुमन हॉस्पिटल, श्री सीमेंट,रामपली, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, डीसीबी बैंक, लेंसकार्ट, स्टील मिंट, फिनोलाजी जोमाटो, जस्टडायल, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा फाइनेंस, आईआईएफएल, फेयरमेट, चोला, एनआईबीएफ, श्री राम फाइनेंस कारर्पोरेशन लिमिटेड, एक्सपर्टन सहित कई मशहूर कंपनियां नौकरियां देंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *