IPL 2021: मैन ऑफ द मैच पुरस्कारों के मामले में ऋतुराज 'सबसे तेज', 10 IPL मैचों में 5 पुरस्कार

IPL 2021: मैन ऑफ द मैच पुरस्कारों के मामले में ऋतुराज ‘सबसे तेज’, 10 IPL मैचों में 5 पुरस्कार

IPL 2021, Rituraj 'fastest' in terms of Man of the Match awards with 5 awards in 10 IPL matches,

ruturaj gaikwad

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। सीएसके ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 ओवर में नाबाद 88 रन बनाए। इस गेम ने सीएसके को 6 विकेट पर 156 रन तक पहुंचाने में मदद की और ऋतुराज मैन ऑफ द मैच बने।

ऋतुराज का आईपीएल (IPL 2021) में यह पांचवां मैच है। और उसने केवल 14 मैच खेले हैं । अर्थात वह 14 मैचों में 5 आईपीएल मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ भारतीय क्रिकेटरों में सबसे तेज है और वह आईपीएल में खेलने वाले सभी खिलाडिय़ों में ‘दूसरा सबसे तेज” है। उनसे आगे सिर्फ शॉन मार्श हैं और शॉन मार्श ने 10 आईपीएल मैचों में 5 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।

आईपीएल में 5 मैन ऑफ द मैच पुरस्कारों के लिए न्यूनतम मैच

10- शॉन मार्शो
14 – ऋतुराज गायकवाडी
18 – युसूफ पठान
23 – क्रिस गेल
23 – राशिद खान
25 – सचिन तेंदुलकर

ऋतुराज का आईपीएल मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ – दुबई – 2021 – 88 रन
  • सनराइजर्स के खिलाफ – दिल्ली – 2021 – 75 रन
  • बनाम किंग्स इलेवन, अबू धाबी – 2020 – 62 रन
  • बनाम नाइट राइडर्स, दुबई – 2020 – 75 रन
  • बनाम रॉयल चैलेंजर्स, दुबई – 2020-65

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *