IPL 2020 : हार्दिक की ख़ामोशी से बिगड़ रहा है मुंबई का संतुलन

IPL 2020 : हार्दिक की ख़ामोशी से बिगड़ रहा है मुंबई का संतुलन

IPL 2020, MI, All-rounder Hardik Pandya, Batting, Quite angry,

Hardik Pandya

दुबई/ए.। आईपीएल (IPL 2020) चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (All-rounder Hardik Pandya) ने मौजूदा सत्र के पहले तीन मैचों में अपनी बल्लेबाजी (Batting) से खासा निराश (Quite angry) किया है जबकि इन तीन मैचों में उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला है।

(IPL 2020) इन तीन मैचों में मुंबई को दो में हार का सामना करना पड़ा है और उसने एक मैच जीता है। 26 वर्षीय पांड्या ने अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रन बनाए थे जबकि दुबई में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वह 15 रन ही बना पाए थे।

पांड्या को बेंगलुरु के खिलाफ स्कोर टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर में कीरोन पोलार्ड के साथ भेजा गया था लेकिन दो विस्फोटक बल्लेबाज मिलकर सात रन ही बना सके। (IPL 2020) मुंबई को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *