Indian Army : ग्रेजुएशन वालों के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल

Indian Army : ग्रेजुएशन वालों के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल

नई दिल्ली, नवप्रदेश। इंजीनियरिंग की डिग्री बीई या बीटेक करने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का मौका है। भारतीय सेना ने 60th Men SSC Tech और 31th Women SSC Tech (शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

भारतीय सेना ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2022 है। 60th Men SSC Tech और 31th Women SSC Tech कोर्स अप्रैल 2023 में शुरू होगा।

Army SSC Tech Recruitment 2022 : योग्यता

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की विधवाओं के लिए शैक्षिक योग्यता-

SSCW (नॉन टेक्निकल) (नॉन यूपीएससी)- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.

SSCW(टेक्निकल)- बीई या बीटेक इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में.

आयु सीमा- 20 से 27 साल उम्र.

Indian Army SSC Tech 2022 : सैलरी

लेफ्टिनेंट लेवल 10 – 56,100 – 1,77,500

कैप्टन लेवल 10बी – 61,300-1,93,900

मेजर लेवल 11 – 69,400-2,07,200

लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए – 1,21,200-2,12,400

कर्नल लेवल 13 – 1,30,600-2,15,900

ब्रिगेडियर लेवल 13ए – 1,39,600-2,17,600

मेजर जनरल लेवल 14 – 1,44,200-2,18,200

लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 – 1,82,200-2,24,100

लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 – 2,05,400-2,24,400

वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) – लेवल 17 2,25,000/- (फिक्स्ड)

सीओएएस लेवल 18 – 2,50,000/- (फिक्स्ड)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *