Illegal Transport : वन अमला ने किया मोटर सायकल एवं ट्रेक्टर जप्त

Illegal Transport : वन अमला ने किया मोटर सायकल एवं ट्रेक्टर जप्त

Illegal Transport : Van Amla seizes motor cycle and tractor

Illegal Transport

रायपुर/नवप्रदेश। Illegal Transport : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वनों की अवैध कटाई, अतिक्रमण तथा अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है।

इस तारतम्य (Illegal Transport) में वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय के नेतृत्व में वनमण्डलाधिकारी और अन्य वन अधिकारियों ने धमतरी वनमण्डल के अंतर्गत आज सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक जंगल में विभिन्न बीटों का निरीक्षण किया।

र दल द्वारा बीटों का सघन निरीक्षण

8 किमी पैदल चलकर टीम ने किया बीट्स का गहन निरीक्षण

गश्त के दौरान लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलकर दल द्वारा बीटों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कक्ष क्रमांक 170 में जंगल के अंदर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही वनमण्डलाधिकारी पाण्डेय द्वारा अवैध कृत्य में लिप्त मोटर सायकिल सीडी डीलक्स सीजी 05-एल 4832 को जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया।

बताया गया है कि (Illegal Transport) मोटर सायकिल के राजसात की कार्यवाही जारी है। इसी तरह वन परिक्षेत्र दक्षिण सिंगपुर के कमईपुर बीट में कक्ष क्रमांक 70 में रेत भरते हुए ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 05 एसवी 2309 को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए वन अमला द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *