IES officer's Letter Bomb : इस IAS पर लगे गंभीर आरोप...बोले- अगर मेरी मृत्यु या मैं आत्महत्या करता हूं, तो इसके लिए जिम्मेदार...पढ़ें पत्र

IES officer’s Letter Bomb : इस IAS पर लगे गंभीर आरोप…बोले- अगर मेरी मृत्यु या मैं आत्महत्या करता हूं, तो इसके लिए जिम्मेदार…पढ़ें पत्र

IES officer's Letter Bomb: Serious allegations against this IAS... Said- If I die or I commit suicide, then I am responsible for it... Read the letter

IES officer's Letter Bomb

रायपुर/नवप्रदेश। IES officer’s Letter Bomb : आईईएस अधिकारी ने IAS अफसर पर गंभीर आरोप लगाये हैं। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ इस अफसर ने आयुक्त धर्मेश साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पत्र अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अराजपत्रित संघ को लिखा है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीजीपी, चीफ सिकरेट्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजी गयी है।

अपने एक पन्ने के पत्र में IES अफसर चंद्रशेखर बेलचंदन ने लिखा है कि अगर मृत्यु होती है या फिर मैं आत्महत्या करता हूं, तो इसके लिए IAS धर्मेश साहू जिम्मेदार होंगे।

पत्र में जबरन प्रताड़ित करने, निलंबित करने, बदले की भावना से प्रभार छिन लेने जैसी शिकायत की गयी है। इस मामले में चेयरमैन हाउसिंग बोर्ड कुलदीप जुनेजा ने कहा कि, उनके पास अभी तक इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं आयी है। कोई शिकायत अगर (IES officer’s Letter Bomb) आती है, तो वो इसे देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *