फिर मुठभेड़, अबूझमाड़ में 5 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की खबर

फिर मुठभेड़, अबूझमाड़ में 5 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की खबर

Encounter with Naxalites in Chhattisgarh Narayanpur, Abujhmad

Encounter with Naxalites in Chhattisgarh Narayanpur, Abujhmad

नैमेड थाना क्षेत्र में जवानों की गाड़ी को निशाना बनाने वाले बारूदी सुरंग बरामद

  • नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया
  • बस्तर के 4 जिलों की पुलिस अबूझमाड़ में चला रही है ज्वाइंट ऑपरेशन

नारायणपुर/नवप्रदेश। Encounter with Naxalites in Chhattisgarh Narayanpur, Abujhmad: माओवादियों को छत्तीसगढ़ से पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रदेश में लगातार सुरक्षा बलों का बस्तर संभाग के जंगलों में सर्चिंग जारी है। प्रदेश में माओवादी संगठन को कमजोर करने के लिए शहर से लेकर जंगल तक सुरक्षा कंपनियां नजर रखी हुई है। उनकी नस काटने के लिए लगातार संपर्क सूत्रों की धड़पकड़ जारी है। इस वजह से नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षा बल उन्हें देखते ही मार गिरा रहे हैं।

आज फिर अबूझमाड़ से नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। शनिवार को मिली जानकारी अनुसार जवानों ओर नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter with Naxalites in Chhattisgarh Narayanpur, Abujhmad) में दोपहर तक 5 से अधिक नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है। इस दौरान एक जवान के घायल होने की खबर है।

कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र का मामला

मामला कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल अभी भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। (Encounter with Naxalites in Chhattisgarh Narayanpur, Abujhmad) बता दें कि बस्तर के 4 जिलों की पुलिस अबूझमाड़ में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। इसमें नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर और दन्तेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी का बल शामिल है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के अनुसार विगत दो दिनों से रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है।

तीन बारूदी सुरंगे बरामद

वहीं दूसरी खबर गदामली के करकापारा के पास सड़क पर 3 बारूदी सुरंगें मिली हैं। जवानों से भरे वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सीरियल बम लगाकर रखा था। यह मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। जानकारी अनुसार बीजापुर के गदामली के करकापारा के पास से जवानों को 3 बरूदी सुरंगें मिली हैं। बीडीएस ने बम बरामद कर लिया है। आगे सर्चिंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *