Hindu-Muslim Unity : मुस्लिम परिवार का स्नेहिल आमंत्रित…अखंड रामायण पाठ में सम्मिलित होने का दिया न्योता
शिवपुरी/नवप्रदेश। Hindu-Muslim Unity : हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता के अलग-अलग उदाहरण सामने आते रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता का एक अनूठा उदाहरण शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद के नंदना गांव से सामने आया है। नंदना-पिपरोनिया पंचायत से पहली बार चुनी गई मुस्लिम सरपंच ने काली माता के मंदिर पर अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है। साथ ही इस कार्यक्रम में आठ से 10 हजार लोगों का भंडारा भी रखा है।
मंत्रण के लिए एक छपवाया निमंत्रण पत्र
धार्मिक आयोजन का बकायदा आमंत्रण के लिए एक निमंत्रण पत्र भी छपवाया गया है। मुस्लिम परिवार द्वारा छपवाए गए धार्मिक आयोजन के इस निमंत्रण पत्र में श्री गणेशाय नाम से शुरूआत की गई है। साथ ही खान परिवार का स्नेहिल आमंत्रित कर अखंड रामायण पाठ में सम्मिलित होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है। मुस्लिम परिवार के द्वारा भेजा गया अखंड रामायण पाठ का आमंत्रण पत्र खूब वायरल हो रहा है। आयोजक खान परिवार की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है।
पीयूष बबली ने अपने टि्वटर अकाउंट से मुस्लिम परिवार के रामायण के पाठ का आमंत्रण पत्र जारी करते हुए लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा का असर जन-जन पर पड़ रहा है। सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मुस्लिम परिवार अखंड रामायण का पाठ करा रहा है। मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक हैं, जय सियाराम।
कांग्रेस विधायक और बीजेपी के सांसद होंगे सम्मलित
नंदना-पिपरोनिया पंचायत सरपंच तमन्ना खान ने बताया, हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim Unity) के बीच सद्भावना को बनाए रखने के लिए उनके द्वारा अखंड रामायण के पाठ का आयोजन पंचायत में कराया जा रहा है। 29 जनवरी को श्री गणेश पूजन के साथ अखंड रामायण के रूप में प्रारंभ होगा और इस कार्यक्रम का हवन पूजन एवं भण्डारा सोमवार 30 जनवरी 2023 को होगा। यह आयोजन ग्राम नदना में काली माता मंदिर पर रखा गया है। इस आयोजक उनका व पूरी पंचायत के नागरिकों का समस्त परिवार एकत्रित होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू रहेंगे। साथ ही गुना-शिवपुरी सांसद डॉ केपी यादव ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही है।