High Voltage Drama : महिला संग मिले 3 पटवारी, आधी रात को हुई जमकर धुनाई

High Voltage Drama : महिला संग मिले 3 पटवारी, आधी रात को हुई जमकर धुनाई

High Voltage Drama: 3 patwaris met with women, thrashed fiercely at midnight

High Voltage Drama

जांजगीर-चांपा/नवप्रदेश। High Voltage Drama : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पटवारियों के कारनामें लगातार सुर्खियों में हैं। पहले घूसखोरी का वीडियो, फिर गिरफ्तारी के बाद अब रंगरेलियां मनाते पकड़े गए तीन पटवारियों का नया वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरा मामला जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव का है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (High Voltage Drama) में नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 1 जून की रात महिला के रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह बेटे के साथ बेलन लेकर महिला के घर पहुंच गई।

ग्रामीणों ने की लात-घूंसों से पिटाई

इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी आ गए। इस पर पटवारी संतोष दास की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए। पटवारियों से सवाल-जवाब किया जाने लगा तो वे इधर-उधर ताकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा। तीनों पटवारियों को महिला के घर से ग्रामीण बाहर खींच ले गए।

बताया जा रहा है कि तीनों कई दिन से महिला (High Voltage Drama) के घर जा रहे थे। काफी देर तक हंगामा और मान-मनौव्वल चलता रहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद लेनदेन से किसी तरह मामला निपटा। इस पूरे हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरे मामले में तीनों पटवारियों ने चुप्पी साध रखी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *