AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 372 पदों पर भर्ती, डिप्लोमा होल्डर भी करें आवेदन

AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 372 पदों पर भर्ती, डिप्लोमा होल्डर भी करें आवेदन

AIIMS, nursing, recruitment, navpradesh,

AIIMS

रायपुर/नवप्रदेश। एम्स (AIIMS) ऋषिकेश ने डायरेक्टट रिक्रूृटमेंट बेसिस पर नर्सिंग (nursing) ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-2) के 372 पदों पर भर्ती (recruitment निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। नर्सिंग (nursing) डिप्लोमा होल्डर भी आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख- 9-11-2019 से प्रारंभ
  • एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 24-12-2019
  •  परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र व अन्य जानकारियां एम्स (aiims) ऋषिकेश की वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in. पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

IOCL ने फ्रेशर्स के लिए निकाली भर्ती, CG में भी कई पद, BA पास भी करें अप्लाई

अर्हता (A)

1.) इंडियन नर्सिंग काउंसिल से संबद्ध किसी भी इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटी से बीएससी (ऑनर्स)नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग।
या
इंडियन नर्सिंग (nursing) काउंसिल से संबद्ध किसी भी इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटी से बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग।
– 2) राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स के तौर पर पंजीकृत।

CG: जिला पुलिस बल में 345 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

या (B)

1. इंडियन नर्सिंग (nursing) काउंसिल से संबद्ध किसी भी इंस्टीट्यूट/बोर्ड या काउंसिल से जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा।
2. राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत।
3. एजुकेशनल क्ववालिफिकेशन के बाद कम से कम 50 बेड के अस्पताल में दो साल का अनुभव।

bhilai steel plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से करें आवेदन

आयुसीमा

21 से 30 वर्ष (एससी, एसटी कैंडिडेट के लिए आयुसीमा में 5 वर्ष व ओबीसी कैंडिडेट के लिए तीन वर्ष की छूट)

वेतनमान व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

रेलवे में क्लर्क के 386 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

10 thoughts on “AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 372 पदों पर भर्ती, डिप्लोमा होल्डर भी करें आवेदन

  1. I am compled BSC n fourth year and now working in private pg college of nursing as clinical instructor and I am a fresher but University topper best student and first rank Horder 1 at yr to 4 rth ur can I apply this plz give me reply

  2. I need a job sir I am GNM pass student. College kumhari rawatpura college of nursing . 2 year experience Danvantri hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *