• पूर्व मंत्री एवं सांसद स्व.मनहरण लाल पांडेय जयंती के अवसर पर बोलीं राज्यपाल

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल अनुसुईया उईके (governor anusuiya uikey) ने कहा कि जो व्यक्ति सामाजिक और राजनीतिक जीवन में मानवीय संवेदना (human feelings) की भावना लेकर कार्य करता है, उसका नाम इतिहास (history) में अंकित हो जाता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी स्व. मनहरण लाल पांडेय ने इस क्षेत्र और प्रदेश के विकास के साथ ही भूखे, पीड़ित एवं शोषित लोगों के लिए कार्य किया। आज एकत्रित होकर हम उनको याद कर रहे हैं।

राज्यपाल उईके (governor anusuiya uikey) रविवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर में पूर्व मंत्री एवं सांसद स्व.मनहरण लाल पांडेय (manharan lal pandey) की 81वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं।
उईके ने अपने राजनैतिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि यही मानवीय भावना (human feelings) और संवेदना को लेकर काम प्रारंभ किया। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के अनेक पद का सम्मान मिला। उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया। आज उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद मिला है।

‘जब से छत्तीसगढ़ आई हूं, मिला यहां के लोगों का अपनापन’

उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ आयी हैं, यहां के लोगों का अपनापन और विश्वास मिला है। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग सहज और सरल हैं। उईके ने स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय manharan (lal pandey) की पुत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य हर्षिता को बधाई देते हुए कहा कि आपमें वो प्रतिभा है, आपके पिता जी के सपनों को साकार करेंगी। उन्होंने कहा कि यह मौका स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय की समाज सेवा और उनके उल्लेखनीय योगदान का स्मरण कर अनुसरण करने का है। राज्यपाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों एवं मेधावी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।

मनहरणलालजी के कार्यों से मिलती है समाज को प्रेरणा : कौशिक

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसी भी महापुरुष की पुण्य तिथि मनाई जाती है, निश्चित रूप से उनका समाज में योगदान है। ऐसे ही स्वर्गीय मनहरण लाल जी (manharan lal pandey) थे। उनके कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं कीआधारशिला रखीं। उन्होंने सांसद और मंत्री रहते हुए अनेक उल्लेखनीय कार्य किया।

मधावी छात्राें व समाज सेवा कर रहे लोगों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में मेधावी छात्रों, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों, स्वच्छता, गौ-सेवा समिति, व्यापारी संघ, ब्लड डोनेशन, परमेश्वरी महोत्सव समिति, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार एवं श्रीरामचरित मानस समिति को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।