Generic Medicines : 3000 की दवा जब 700 में मिले तो क्यों न लें ? यकीं नहीं है...खुद ही देखें |

Generic Medicines : 3000 की दवा जब 700 में मिले तो क्यों न लें ? यकीं नहीं है…खुद ही देखें

Generic Medicines: When the medicine of 3000 is available in 700, why not take it? Not sure... see for yourself

Generic Medicines

कोरिया/नवप्रदेश। Generic Medicines : जी हां, अगर किसी व्यक्ति को 3000 की दवा 700 रुपए में मिले तो क्यों न वहां से लें जहां सस्ता मिल रहा है। दरअसल, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर ने लोगों को दवाओं के दाम के बोझ से काफी राहत दी है।

जिले में संचालित 7 मेडिकल स्टोर के माध्यम (Generic Medicines) से लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाइयां सस्ते दाम पर उपलब्ध हो रहीं हैं। यहां 251 प्रकार की दवाइयां, 27 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद के साथ हीं छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पाद भी सस्ते कीमत पर मिल रहे है।

10,643 लोगों ने बचाए 75.83 लाख

श्री धनवन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना से अब तक 10 हजार 643 लोगों को 75 लाख 83 हजार रुपए की बचत हुई है, आरंभ से 20 जून 2022 तक 1 करोड़ 32 लाख 54 हजार एमआरपी की दवाइयां आमजनों को 56 लाख 71 हजार रुपए में मिली है।नगर पालिका निगम बैकुण्ठपुर में 31 लाख 65 हजार, नगर पालिका परिषद चिरमिरी में कुल 18 लाख 46 हजार, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में 5 लाख 82 हजार रुपये की दवाइयां खरीदी गई हैं। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा, नगर पंचायत खोंगापानी, नगर पंचायत झगराखण्ड, तथा नगर पंचायत नई लेदरी में 78 हज़ार रुपए की दवाइयों की लोगों द्वारा खरीदी गई है।

मेडिकल स्टोर में दवा खरीदने आए लोगों ने साझा किया अनुभव

केस 1- नगर पालिका परिषद चिरमिरी स्थित मेडीकल स्टोर में दवा खरीदने आए फिरोज खान बताते हैं कि उन्हें पहले परिवार के लिए माह में 2500 से 3000 तक कि दवाइयां ख़रीदनी पड़ती थी, शासन की इस योजना से उन्हें दवाइयों पर मात्र 600-700 रुपए ही खर्च करना पड़ रहा है।

केस 2- शासन की धनवन्तरि जेनेरिक मेडिकल योजना बजट में फिट बैठने वाली है, ये कहना है चिरमिरी बड़ा बाजार निवासी प्रहलाद पाठक का। वे बताते हैं कि महंगी दवाइयों के बदले असरकारक जेनेरिक दवाओं से उनकी तबियत और जेब दोनों को काफी राहत मिली है।

केस 3- मेडिकल स्टोर (Generic Medicines) में अपनी माता के लिए ब्लड प्रवेश तथा शुगर की दवा खरीदने आए गोदरीपारा के विजय कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि शासन की यह योजना आमलोगों के लिए लाभकारी योजना है, जेनरिक दवाइयां आधी से कम कीमत पर मिलने से मैं बहुत खुश हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *