Fruit Plants Large Sowing : एक ही तारीख में एक साथ 25 लाख सीड बॉल बोएंगे |

Fruit Plants Large Sowing : एक ही तारीख में एक साथ 25 लाख सीड बॉल बोएंगे

Fruit Plants Large Sowing: 25 lakh seed balls will be sown together on the same date

Fruit Plants Large Sowing

वनमंडलवार सबसे कम बुआई जांजगीर-चांपा में

रायपुर/नवप्रदेश। Fruit Plants Large Sowing : छत्तीसगढ़ में वन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर एक साथ एक ही तिथि 11 जुलाई को फलदार पौधों के बीज और सीड बॉल की बुआई का आयोजन किया गया है।

इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज सहित 25 लाख सीड बॉल की बुआई होगी।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Fruit Plants Large Sowing) इसके सफल आयोजन के लिए विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में बेर, जामुन, बेल, सीताफल, करौंदा तथा मुनगा जैसे स्वस्थ्यवर्धक प्रजातियों के बीज की बुआई अथवा छिड़काव और सीड बॉल डिब्लिंब का कार्य किया जाएगा।

Fruit Plants Large Sowing : कहां-कितना बुआई का लक्ष्य

  1. बलौदाबाजार में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल की बुआइ
  2. धमतरी में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  3. कवर्धा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  4. महासमुंद में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  5. गरियाबंद में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  6. खैरागढ़ में 1500 किलोग्राम फलदारबीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  7. राजनांदगांव में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  8. बालोद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  9. सूरजपुर में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  10. कोरिया में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  11. सरगुजा में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 1 लाख सीड बॉल
  12. मनेन्द्रगढ़ में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  13. बलरामपुर में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  14. जशपुर में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  15. रायगढ़ में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  16. कटघोरा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  17. बिलासपुर में 500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  18. मरवाही में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  19. धरमजयगढ़ में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉल
  20. जांजगीर-चांपा में 500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  21. कोरबा में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  22. मुंगेली में 500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  23. बस्तर में 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा एक लाख सीड बॉलॉ
  24. सुकमा में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  25. बीजापुर में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  26. दंतेवाड़ा में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  27. दक्षिण कोण्डागांव 1500 किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  28. केशकाल में 1500 हजार किलोग्राम फलदार बीज 50 हजार सीड बॉल
  29. पश्चिम भानुप्रतापपुर में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  30. नारायणपुर में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  31. पूर्व भानुप्रतापपुर में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल
  32. कांकेर में 1 हजार किलोग्राम फलदार बीज तथा 50 हजार सीड बॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *