Bari Development Plan: 500 वर्ग फिट बाड़ी के साथ सिंचाई सुविधा वालों को मुफ्त मिलेगी वर्षभर...

Bari Development Plan: 500 वर्ग फिट बाड़ी के साथ सिंचाई सुविधा वालों को मुफ्त मिलेगी वर्षभर…

Bari Development Plan

Bari Development Plan

Bari Development Plan: चयनित हितग्राहियों को तीनों मौसम में सब्जी, बीज, पौध, कटिंग का वितरण

अंतागढ़/नवप्रदेश। Bari Development Plan: वन विभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना बाड़ी विकास के तहत अंतागढ़ विधायक अनुप नाग ग्राम पंचायत बैहासाल्हेभाट पहुंचे। 

जहां उन्होंने ग्रामीणों को फलदार पौधे बांटने के साथ गांव के विकास के लिए लाखों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा किये। गौठान ग्राम के चयनित हितग्राहियों को बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत खरीफ, रबी एवं तीनों मौसम में सब्जी, बीज, पौध, कटिंग का वितरण किया।

विधायक नाग ने बताया उद्यानिकी विभाग (Bari Development Plan) द्वारा स्थानीय प्रजातियों के पौधों की पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए उन पौधों का ही वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय सब्जियों के संरक्षण पर विशेष जोर दिया, ताकि ग्रामीणों को अपने ही बाड़ियों में हाइजनिक व पोषणयुक्त हरी ताजी सब्जियां मिल सकेगा। बाड़ियों में ताजी सब्जियों से न केवल घर बल्कि बाजार में अच्छे मूल्यों पर बेच कर अतिरिक्त आय भी कर सकते है।

MLA ने कहा कि पोषण बाड़ी विकास योजना के तहत ग्रामीणों की बाड़ियां विकसित कर सकेंगे। इस योजना में विभिन्न सब्जियों के बीज और फलदार पौधे निःशुल्क प्रदान किये जाएंगे।

बाड़ी योजना को आगे बढ़ाने नरवा-गरुवा होंगे शामिल

विधायक नाग ने कहा की कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए थाली में पोषण युक्त भोजन के लिए नरवा, गरुवा, घुरवा, को शामिल किया जाएगा। बाड़ी योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना (Bari Development Plan) आदर्श गोठान ग्राम से की जाएगी।

इसके तहत किसानों की बाड़ी विकास योजना के लिए साल भर का प्लान तैयार किया जाएगा। इससे किसानों के घरों की बाड़ी में ताजी सब्जी सालभर उत्पादित होती रहेगी। वर्षभर किसान मौसम  के अनुरूप सब्जी व फल के पौधे और बीज उन्हें दिया जायेगा। उद्यानिकी विभाग को ऐसे किसानों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी होगी।

500 वर्ग फिट जमीन के साथ हो सिंचाई सुविधा

उद्यानिकी विभाग (Bari Development Plan) गांव में ऐसे किसानों को खोजेंगे, जिनके पास  सिंचाई सुविधा सहित कम से कम 500 वर्ग फिट जमीन हो। ऐसे बाड़ियों को विभाग प्रोत्साहित करेंगे।

उन्हें मौसम के अनुसार जिमी कांदा, भिंडी, लौकी, बरबटी, भाटा, टमाटर, मिर्ची, कुंदरू कलम, करेला, मेथी, पालक, कद्दू के साथ मूनगा के पौधे, नींबू, पपीता, केला, कटहल, आम, अमरूद आदि के बीज व पौधे निःशुल्क वर्षभर प्लान तैयार कर वितरित किये जाएंगे। प्रत्येक बाड़ी के लिए वर्षभर के लिए एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

पंचायत विकास के लिए कई घोषणाएं

विभिन्न पंचायतों के विकास के लिए लाखो रुपयों के विकास कार्यों की घोषणा किया गया। ग्रामीणों की मांग पर बैहासाल्हेभाट मिडिल स्कूल को सुचारु रूप से चलाने के लिए अतिशीघ्र मरम्मत करने की घोषणा किए। बैहासाल्हेभाट खेल मैदान के बाउंड्री वॉल निर्माण करने का भी आश्वाशन मिला। लम्बे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि सामुदायिक भवन निर्माण हो।

MLA ने उनकी मांग को पूरा किया एवं 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। को पूर्ण करते हुए 5 लाख। उसी तरह ग्राम पंचायत तालाबेड़ा के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने का वादा किया।

इसके आलावा ग्राम पंचायत बैहासाल्हेभाट और ग्राम पंचायत फुलफाड में एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत करने की घोषणा किए। वही फुलफाड में एक पानी टैंकर देने की बात कही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *