Famous Liquor Scam : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

Famous Liquor Scam : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

Famous Liquor Scam: Ulta thief scolds Kotwal

Famous Liquor Scam

Famous Liquor Scam : बहुचर्चित शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी की सरकार के नेता इन दिनों उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए है। शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया जेल की हवा खा रहे है। उनकी ओर से लगातार जमानत की याचिका लगाई जा रही है लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है। अब तो सीबीआई ने शराब घोटाले की जांच के दायरे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ले लिया है।

सीबीआई दफ्तर में उनसे पहले दौर की पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई अफसरों ने उनसे ५६ सवाल पूछे लेकिन अरविंद केजरीवाल इसी बात पर अड़े रहे कि शराब नीति बदले जाने के मामले में उन्हे कोई जानकारी नहीं है न ही ऐसे किसी भी आदेश पर उनके हस्ताक्षर है। जाहिर है अरविंद केजरीवाल जिनके पास एक भी विभाग नहीं है वे इस शराब घोटाले की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर ही डाल रहे है। इसके बावजूद उन्हे यह आशंका सता रही है कि सीबीआई अब अगर उन्हे फिर पूछताछ के लिए बुलाती है तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

यही वजह है कि उन्होने एक बार फिर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। एक अनपढ़ नेता की कहानी की आड़ में उन्होने पीएम मोदी पर ही निशाना साधा। उनका यह भाषण पूरी तरह से राजनीति पे्ररित रहा जो यह भी दर्शाता है कि वे किस कदर बौखला गए है। उनके निकठस्त सहयोगी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह तो उनसे भी दो कदम आगे निकल गए और उन्होने तो शराब घोटाले में अपना नाम आने पर सीधे ईडी को ही मानहानी का केस करने की धमकी देकर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरिताथ कर दिखाया।

जब आम आदमी पार्टी के नेता यह दावा कर रहे है कि मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में फर्जी ढंग से फंसाया गया है और ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं है तो वे इस बात का जवाब क्यों नही देते कि मनीष सिसोदिया को कोर्ट जमानत क्यों नहीं दे रहा है। उनका एक और मंत्री सतेन्द्र जैन हवाला घोटाले के आरोप में पिछले एक साल से जेल में क्यों बंद है। इस बीच अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने एक और झटका दे दिया है।

शराब घोटाले के प्रमुख षडयंत्रकारियों में से एक विजय नायर जो लंबे समय से जेल में बंद है उसकी जमानत याचिका पहले हाईकोर्ट ने खारिज की थी जिसके खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है।

ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं को संयम से काम लेना चाहिए और अनर्गल बयानबाजी कर के अपनी स्थिति और हास्यास्पद नहीं बनाना चाहिए। अहमदाबाद की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आपराधिक मानहानि की शिकायत में समन जारी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले के बारे में उनके बयानों पर अदालत ने पहली नजर में इन दोनों नेताओं की टिप्पणियों में मानहानि का मामला सही पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed