Family Drowned : महिला को बचाने के प्रयास में परिवार के और 5 लोग नर्मदा में डूबे

Family Drowned : महिला को बचाने के प्रयास में परिवार के और 5 लोग नर्मदा में डूबे

Family Drowned: 5 more family members drowned in Narmada in an attempt to save the woman

Family Drowned

कच्छ (गुजरात)। Family Drowned : महिला को बचाने के प्रयास में परिवार के और 5 लोग नर्मदा में डूबे गुजरात के कच्छ में एक महिला को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के पांच लोग नर्मदा नहर में डूब गए। घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंडला गांव की है। पुलिस ने घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि एक महिला को डूबने से बचाने के लिए कच्छ में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए। एसपी ने कहा कि महिला पानी लाते समय नहर में फिसल गई थी। पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है।

एसपी ने कहा कि मुंद्रा के गुंडला गांव (Family Drowned) में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। यह घटना उस समय हुई जब पानी लाने के दौरान नहर में फिसल गई एक महिला को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों ने नहर में छलांग लगा दी। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और 15 वर्षीय एक किशोरी शामिल है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *