रायपुर रेलवे स्टेशन में विस्फोट, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल
–Raipur railway station: सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे
रायपुर। Raipur railway station: आज सुबह 6:30 बजे के आसपास रायपुर रेलवे स्टेशन में अचानक ट्रेन में विस्फोट हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही इस विस्फोट में सीआरपीएफ के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन के रुकने के दौरान डेटोनेटर बॉक्स में विस्फोट हो गया। सीआरपीएफ के मुताबिक डेटोनेटर बॉक्स में विस्फोट हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बाद सुबह 7.15 बजे ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। विस्फोट में कोई नागरिक घायल नहीं हुआ।
घायलों में कांस्टेबल विकास चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चव्हाण विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रवींद्र कर, सुशील और दिनेश कुमार पाकरा को मामूली चोटें आई हैं। सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों को जवानों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।