Raipur Railway Division में कोरोना से निपटने बन रहे 200 क्वारंटाइन बेड |

Raipur Railway Division में कोरोना से निपटने बन रहे 200 क्वारंटाइन बेड

raipur railway divisison, corona, quarantine bed, navpradesh,

raipur railway division, quarantine bed

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर रेल मंडल (raipur railway division) में कोरोना (corona) से निपटने के लिए लगभग 200 क्वारेंटाइन बेड (quarantine bed) बनाये जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे चिकित्सालय विभाग द्वारा कोरोना वायरस, कोविड-19 को लेकर सतर्कता एवं आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है।

रायपुर रेल मंडल (raipur railway division) ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों फील्ड स्टाफ सभी को कोरोना (corona) वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं एवं उनका पालन हो रहा है। रायपुर रेल मंडल में लगभग 200 क्वारेंटाइन बेड (quarantine bed) बनाये जा रहे हैं। क्वारेंटाइन बेड रेलवे सुरक्षा बल बैरैक में एवं इंजीनियरिंग कॉलोनी खारून में, बीएमबाय भिलाई में, एवं दुर्ग में भी क्वारेंटाइन बेड बनाने की तैयारी है।

वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को जिम्मेदारी

इसलिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशानुसार वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को हॉस्पिटल बेड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

मुख्य कर्मशाला प्रबंधक, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर प्रदीप कामले ने इस संबंध में जानकारी दी।

बताया कि इसके लिए तकरीबन 50 स्टाफ की एक स्पेशल ग्रुप बनाया गया है।

ये लॉक डाउन के दौरान भी वर्कशॉप में संरक्षा एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए हॉस्पिटल बेड का निर्माण कर रहे हैं।

30 बेड का हो चुका निर्माण

इसके लिए आवश्यक सामग्री सामान्य भंडार डिपो से मुहैया कराया गया है ।

अब तक 30 बेड का निर्माण कर उसे रायपुर मंडल रेलवे चिकित्सालय के सुपुर्द कर दिया गया है ।

बताया गया है कि 20 और बेड बनाने की सामग्री उपलब्ध है।

इसके अलावा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को 50 और बेड बनाने के लिए तैयार रहने कहा गया है।

उपरोक्त सराहनीय कार्य अचिन बैनेर्जी, सत्येंद्र कुमार, अरविंद मीणा, देबत्र मजूमदार के मार्गदर्शन में हो रहा है।

आर पी सिंह और श्रीनिवास की टीम ने काम को पूरा किया।

वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के कर्मचारियों का वेतन सही समय पर दिया।

इसके लिए सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह एवं सहायक वित्त अधिकारी सुशील सोन की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed