EPF Interest : 6 करोड़ से अधिक लोगों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट... |

EPF Interest : 6 करोड़ से अधिक लोगों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट…

EPF Interest: Modi government gave Diwali gift to more than 6 crore people...

EPF Interest

वित्त मंत्रालय ने PF खाताधारकों को ब्याज क्रेडिट करने की मंजूरी दी

EPF Interest : दिवाली से पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 6 करोड़ खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। समाचार एजेंसी पीटीआई सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने पीएफ खाताधारकों को ब्याज क्रेडिट करने की मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद वित्त वर्ष 2020-21 के लिए खाताधारकों के अकाउंट में भविष्य निधि जमा पर 8.5% ब्याज जल्द ही पहुंच जाएगा।

एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा, ‘वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर की पुष्टि कर दी है और अब इसे पांच करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा किया जाएगा। पिछले साल मार्च में, EPFO ​​ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 2019-20 के लिए सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत कर दिया था। ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर मुहैया कराई थी। 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी।

किस साल कितना मिला ईपीएफ पर ब्याज

वित्त वर्षब्याज दर
2020-218.5
2019-208.5
2018-198.65
2017-188.55
2016-178.65
2015-168.8
2014-158.75
2013-148.75
2012-138.5
2011-128.25

ऐसे चेक करें बैलेंस

बता दें आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके अलावा पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा, जिसमें बैलेंस देख सकते हैं।

श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाले ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस साल मार्च में 2020-21 के लिए पिछले वर्ष की तरह ही 8.5% की ब्याज दर को मंजूरी दी थी। हालांकि, श्रम मंत्रालय को प्रस्तावित दर पर वित्त मंत्रालय से अनिवार्य रूप से मंजूरी लेनी होती है। श्रम मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर उनके सवालों के जवाब देने के बाद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा। अब खबर है कि वित्त मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को फायदा होने वाला है।

ईपीएफओ (EPF Interest) ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 70,300 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था, जिसमें उसके इक्विटी निवेश के एक हिस्से को बेचने से लगभग 4,000 करोड़ रुपये और कर्ज से 65,000 करोड़ रुपये शामिल थे।

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा। वहीं, उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें। इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड डालें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस देख सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *