EOW Registered FIR In Mahadev Satta Case : सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ, रवि उप्पल समेत अज्ञात पुलिस अफसरों

Illegal Coal Levy Recovery Case :
रायपुर/नवप्रदेश। EOW Registered FIR In Mahadev Satta Case : ED के प्रतिवेदन पर EOW ने साजिश,जालसाज़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। FIR में ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल,शुभम सोनी समेत कई कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
ED ने अपने प्रतिवेदन में किसी भी किसी पुलिस अधिकारी का नाम शामिल नही किया है। लेकिन EOW ने अज्ञात पुलिस अफसरों पर भी FIR दर्ज किया है।
पिछले ढाई महीने में एसीबी-ईओडब्ल्यू में ये छठवीं एफआईआर दर्ज की गई है । पिछले केस में भी ED के प्रतिवेदन के आधार पर नेताओं ,पूर्व मंत्री, विधायक और IAS और रिटायर्ड IAS खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। एसीबी ईओडब्ल्यू ने कोयला घोटाला,शराब घोटाला, डीएमएफ घोटाला और कस्टम मिलिंग में मामले का केस दर्ज किया है।