State Level Mahapanchayat Conference : पंचायतों को योजनाओं की राशि वितरित, 9 थीम पर सम्मान

State Level Mahapanchayat Conference : पंचायतों को योजनाओं की राशि वितरित, 9 थीम पर सम्मान

State Level Mahapanchayat Conference :

मंत्री विजय शर्मा बोले- आगे बढ़ने का शॉर्ट कट नहीं होता, मेहनत करें

रायपुर/नवप्रदेश। State Level Mahapanchayat Conference : इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री केएम पाटील शामिल हुए। इस दौरान ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया। साथ ही योजनाओं के हितग्राहियों को राशि वितरण भी की गई।

पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, आगे बढ़ने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता, जनता के लिए काम करना ही पहली प्राथमिकता है। ऐसा करने से जनता से आशीर्वाद मिलता है। रायपुर में बीजेपी ने महापंचायत का आयोजन किया।

सम्मेलन में जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच शामिल हुए। राज्य स्तरीय महापंचायत के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य पंचायत मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने की है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं पंचायत मंत्री विजय शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं। सांसद सुनील सोनी भी मौजूद थे।

केंद्रीय राज्य पंचायत मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल पीएम आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को 833 ज्ञानोदय वाचनालय के लिए 25 करोड़ की राशि दी है। वहीं ग्राम पंचायतों को कंप्यूटर प्रदान के लिए भी राशि दी गई है। इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वाले सरपंचों का सम्मान किया गया है।

अलग-अलग योजना के हितग्राहियों को दी गई राशि

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बस्तर एवं सरगुजा संभाग की अनुसूचित क्षेत्रों की 600 पंचायतों में कंप्यूटर के लिए 3 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। वहीं PM आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए किस्त की राशि ट्रांसफर की गई।

आवास निर्माण के लिए कुल 15 हजार 714 हितग्राहियों को 49 करोड़ 21 लाख रुपए बैंक खातों में दिए गए। पंचायत स्तर पर युवाओं को सशक्त बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से 833 ग्राम पंचायतों को राशि दी गई। ज्ञानोदय वाचनालय की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपए दिए गए।

ग्राम पंचायतों को इन बिंदुओं पर किया सम्मानित

0 गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत के लिए नागम ग्राम पंचायत, जिला सरगुजा

0 स्वस्थ ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत सांकरा, जिला धमतरी

0 बाल हितैषी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत निलजा, जिला रायपुर

0 जल की प्रचुरता के लिए ग्राम पंचायत बाघनदी, जिला राजनांदगांव

0 स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत जोंकबाला, जिला जशपुर

0 आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत अजवाल, जिला बस्तर

0 सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत पिकरीपारा, जिला बालोद

0 सुशासन ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत खडगवांकला, जिला सूरजपुर

0 महिला हितैषी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुथरेल, जिला दुर्ग

तीन हजार की संख्या वाले गांवों में महतारी सदन बनेगा

बस्तर में नक्सलवाद दूर करने के लिए सड़कें सबसे जरूरी हैं। इसलिए 23 सड़कों का निर्माण शुरू हो चुका है। बस्तर की बाकी सड़कों का काम भी तेजी से शुरू होने वाला है। साथ ही कहा कि, तीन हजार की संख्या वाले गांवों में महतारी सदन बनाया जाएगा। यहां Wi – Fi की सुविधा भी दी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *