End of Love : रात में प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन…फिर उठाया भयानक कदम…लव स्टोरी हुई खत्म

End of Love : रात में प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन…फिर उठाया भयानक कदम…लव स्टोरी हुई खत्म

End of Love: Girlfriend did not pick up the phone in the night… Then took a terrible step… Love story ended

End of Love

अमरोहा/नवप्रदेश। End of Love : प्रेम-प्रसंग के चलते कक्षा 12 के छात्र ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने रात ढाई बजे तक प्रेमिका से चैटिंग की थी। साथ ही तड़के चार बजे अपने जीजा को भी मैसेज किया था। उसके बाद घर से निकल कर खुद को गोली मार ली। मामले में पहले पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। परंतु बाद में मोबाइल चैट के माध्यम से हकीकत सामने आई तो स्वजन की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी आत्महत्या में दर्ज कर ली है।

12वीं का छात्र था

घटना थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर की है। यहां पर किसान का परिवार (End of Love) रहता है। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। जबकि दो बेटियों की शादी कर चुके है। छोटा बेटा पास के गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। शुक्रवार रात स्वजन के साथ वह खाना खाकर सोने चला गया था। परंतु शनिवार सुबह उसका शव गांव से लगभग सौ मीटर दूर जंगल में स्थित ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी हुई थी। पहले तो छात्र की गोली मारकर हत्या करने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

एसपी सहित पहुंचा पुलिस अमला

एसपी (End of Love) आदित्य लांग्हे, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार व थानाध्यक्ष रमेश सहरावत भी घटना स्थल पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और डाग स्क्वाड को बुला लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने किसी से भी रंजिश होने से इंकार कर दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। परंतु मोबाइल की काल डिटेल व वाट्सएप की चैटिंग ने घटना पर पड़ा परदा हटा दिया। प्रेम-प्रसंग के चलते किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *