Indian Idol 12 : लौट रही है इंडियन आइडल की शानदार तिकड़ी

Indian Idol 12 : लौट रही है इंडियन आइडल की शानदार तिकड़ी

Emerging singers, huge stage, Indian Idol, 12th season, Returning,

Indian Idol 12

उभरते गायकों (Emerging singers) को एक विशाल मंच (huge stage) देने वाला जाना माना शो इंडियन आइडल (Indian Idol) अपने 12वें सीजन (12th season) के साथ लौट (Returning) रहा है।

इंडियन आइडल (Indian Idol) के जजों की शानदार तिकड़ी – नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया ने 1 अक्टूबर से इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है। अपना रोमांच जताते हुए नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी ने एक स्लो मोशन वीडियो भी शेयर किया, जिसमें हम इन रॉक स्टार्स इंडियन आइडल के मंच पर देख सकते हैं।

सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के ऑडिशन वर्चुअल रूप से लिए गए थे, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को सोनी लिव ऐप पर अपने वीडियोज अपलोड करने थे। तो सभी संगीत उत्साही तैयार हो जाइए क्योंकि इंडियन आइडल अपने नए सीजन के साथ जल्द लौट रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

NAV PRADESH TV : LIVE: कृषि कानून हिन्दुस्तान के खिलाफ है – राहुल गांधी

https://www.youtube.com/watch?v=V-aaxO2jw9E
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *