चुनाव आयोग का ऐलान, छत्तीसगढ़ का उपचुनाव अगले माह

चुनाव आयोग का ऐलान, छत्तीसगढ़ का उपचुनाव अगले माह

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश
चुनाव आयोग (election commission) ने दंतेवाड़ा (dantewada) विधानसभा क्षेत्र (assembly seat) (संख्या-88) के उपचुनाव (bi election) के लिए तारीखों (dates) की घोषणा कर दी है। यहां 23 सितंबर 2019 को वोट डाले जाएंगे। जबकि 27 सितंबर 2019 को मतगणना होगी। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट के उपचुनाव संबंधी अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर 2019 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 5 सितंबर 2019 को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 सितंबर होगी। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा (dantewada) सीट से विधायक भीमा मंडावी की अप्रैल माह में उनके काफिले पर हुए नक्सल हमले में मौत हो गई थी। जिसके बाद से यह सीट खाली है। चुनाव आयोग (election commission) ने छत्तीसगढ़ के अलावा केरल, त्रिपुरा व उत्तर प्रदेश की भी एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव (bi election) की घोषणा की है। चारों राज्यों में वीवीपैट लगी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए ही मतदान होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed