ED Made Big Disclosure : देखें ED का खुलासा...सोना-चांदी समेत करोड़ों की नकदी जब्त

ED Made Big Disclosure : देखें ED का खुलासा…सोना-चांदी समेत करोड़ों की नकदी जब्त

ED Made Big Disclosure: See ED's disclosure... crores of cash including gold and silver seized

ED Made Big Disclosure

रायपुर/नवप्रदेश। ED Made Big Disclosure : करीब हफ्तेभर की छापेमारी के बाद आयकर की टीमें मंगलवार सुबह मारुति फेरो एलाइंस ग्रेविटी स्पंज समूह से लौट आई है। प्रवर्तन निदेशालय-ED की टीम ने पिछले सप्ताह जिन 47 ठिकानों पर दबिश दी थी इनमें रायपुर कोरबा रायगढ़ झाड़सुगुड़ा और कोलकाता के दफ्तर घर शामिल है। छत्तीसगढ़ से पहले राजस्थान और यूपी में आईटी की टीम ने छापेमारी की। राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत अन्य कई जगहों पर आयकर विभाग की टीम एक बड़े कारोबारी समूह पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

ED ने जारी किया विवरण

ED ने बुधवार देर शाम कार्रवाई का छोटा सा विवरण जारी (ED Made Big Disclosure) किया। उसने तलाशी अभियान के दौरान हुई कुल जब्ती की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ और झारखंड के कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के पास से 16 किलो 655.63 ग्राम सोना। 671.77 किलोग्राम चांदी और एक करोड़ 41 लाख रुपए नगदी जब्त किया है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग कानून के तहत हुई है। मामले की जांच अब भी जारी है। यह भी बताया कि यह गहने और रकम बांग्लादेश से कोलकाता होते हुए रायपुर के फैले अवैध चैनलों से जब्त किए गए हैं। पिछले सप्ताह ED ने तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अभियान चलाया था। रायपुर के पंडरी, सराफा बाजार, हलवाई लाइन, सिविल लाइंस स्थित कई समूहों से जुड़े घरों-प्रतिष्ठानों में तलाशी ली गई थी। दुर्ग में भी टीम पहुंची थी।

ग्रेविटी स्पंज आयरन का ज्यादातर काम किया जाता कच्चे में

इन ठिकानों से खासकर ग्रेविटी स्पंज आयरन के संचालकों द्वारा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। आयकर सूत्रों ने बताया कि यह अपने कारोबार का 30% लेनदेन कच्चे में करता था। जिसकी जांच में कम से कम 3 महीने से अधिक का समय लग सकता है। वहीं इनके अलग-अलग ठिकानों के 12 कमरे पजेशन आर्डर लगा कर बंद कर दिए हैं, इन्हें बाद में खोला जाएगा। दोनों समूह के 47 ठिकानों से कुल सवा करोड़ रुपए नगद और ढाई करोड़ के जेवरात जप्त किए हैं।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में मारुति फेरो एलॉयज और ग्रेविटी स्पंज और पावर के रायपुर, उरला, सिलतरा खरोरा और रायगढ़ के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि 200 से अधिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आयकर विभाग के अधिकारी मध्य प्रदेश छापेमारी में शामिल हैं। कुल 45 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। चौकीदार बनकर आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। दर्जनों लॉकर, भारी मात्रा में कैश और काफी ज्वेलरी बरामद की गई है। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के 100 जवान भी शामिल हैं।

ED को छापों के बाद मिला था इनपुट

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED Made Big Disclosure) को पिछले छापों के बाद इनपुट मिला था कि सराफा कारोबारी म्यांमार से सोना-चांदी की तस्करी कर रहे हैं। इसके लिए हवाला का एक पूरा नेटवर्क बना हुआ है। ED ने बांग्लादेश से रायपुर तक का पूरा कनेक्शन जोड़ा। उसके बाद इस चैनल से जुड़े कारोबारियों के यहां एक साथ दबिश दी। संभावना है कि इस मामले में एजेंसी जल्दी ही गिरफ्तारी भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *