Double Murder : बैक टू बैक 25 वार, सांसें थम गई पर करता रहा प्रहार... देखें CCTV फुटेज

Double Murder : बैक टू बैक 25 वार, सांसें थम गई पर करता रहा प्रहार… देखें CCTV फुटेज

Double Murder: Back to back 25 attacks, breath stopped but kept hitting... View CCTV footage

Double Murder

आगरा। Double Murder : उत्तर प्रदेश के आगरा मे एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ है। इस हत्याकांड में प्रेमी और उसकी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया गया। सीसी टीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस भी पसीना पसीना हो गई, जिसने भी यह सीसी टीवी फुटेज देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि हत्यारे युवक की मौत के बाद भी बेहरमी से 25 वार किए।

मामला आगरा के थाना एत्तमाद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले का है। यहां पर शुक्रवार को वीभत्स तरीके से अंजाम दिए गए दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते दिनदहाड़े सरेआम युवक शिवम और युवती पूजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेरबांदी कर दी है। इसी के साथ जांच में शामिल अधिकारियों के अलावा किसी अन्य को घटनास्थल के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। इस दौरान हालात बिगड़ने की शंका को लेकर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

सीसीटीवी कैमरे में (Double Murder) वारदात कैद में नजर आ रहा है कि तीनों आरोपियों ने डंडे और बांक से शिवम पर प्रहार किए। शिवम स्कूटर से आया था। आते ही तीनों ने उसे घेर लिया। गौरव के घर के बाहर खुद को घिरता देखकर शिवम बाहर की तरफ भागा, आरोपी भी उसके पीछे दौड़े, उस पर पीछे से डंडे मारते हैं। गली के मोड़ पर आकर वह गिर जाता है। मोड़ पर ही एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। इसमें नजर आ रहा है कि तीनों आरोपियों ने डंडे और बांक से शिवम पर प्रहार किए।

Agra Double Murder Case

उसने उठने का प्रयास किया, लेकिन सिर, हाथ और पेट पर प्रहार के बाद जमीन पर लेट गया, फिर उठ नहीं सका। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि शिवम जमीन पर पड़ा है, उसके शरीर में कोई हरकत नहीं है।

Agra Double Murder Case

इसके बाद भी बांक हाथ में लिए एक आरोपी ने उसकी गर्दन, पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। एक बार में छह से सात वार गर्दन पर करता है, फिर तीन वार करता है।

Agra Double Murder Case

इसके बाद भी थमता नहीं है। चार वार और कर देता है। इसके बाद तीनों आरोपी घर की तरफ जाते हैं। इसी तरह पूजा की जान ले लेते हैं। इस दौरान एक बच्चे सहित छह-सात लोग घरों के बाहर खड़े थे।

Agra Double Murder Case

आरोपियों के हाथ में डंडे और बांक देखकर कोई बचाने की हिम्मत तक नहीं कर पाता है। कुछ लोग घरों के अंदर से भी देखते रहे। लोगों में दहशत इतनी थी कि वह पुलिस के आने पर ही पास गए। 

Agra Double Murder Case

पुलिस का कहना है कि डंडे गौरव और उसके पिता मदन के हाथ में थे, जबकि अभिषेक बांक लिए हुए था। सीसीटीवी फुटेज अहम सुबूत बनेगी।

परिवार के लोग भी नहीं आए

मोहल्ले के लोगों का कहना था कि किसी ने शिवम के परिजनों को जानकारी दी थी। गौरव पत्नी पूजा के शव के पास ही बैठा हुआ था। इस वजह से शिवम के परिजन भी नहीं आए। पहले चीता मोबाइल के दो सिपाही आए थे। बाद में थाने की फोर्स पहुंची। इसके के बाद ही परिजन आए।

Agra Double Murder Case

पड़ोसी बोले-नहीं थी जानकारी

आरोपी परिवार की गली में भी 20 घर बने हुए हैं। लोगों का कहना था कि उन्हें मारपीट की जानकारी नहीं हो सकी। वह जब तक बाहर आए, पुलिस आ चुकी थी। गौरव का परिवार ऐसा कर देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था, जबकि उनका कभी किसी से कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था।

Agra Double Murder Case

मां बोली-बेटे को साजिश कर मारा

शिवम की मां सुनीता ने बताया कि बेटा बाजार से सामान लेकर आया था, तभी उसके पास गौरव का फोन आया। उसे साजिश के तहत बुलाकर हत्या कर दी। आरोप लगाया कि बेटे के गौरव पर चार से पांच लाख रुपये निकल रहे थे, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया। उसके प्रेम संबंध के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Agra Double Murder Case

दोहरे हत्याकांड से बर्बाद हो गए तीन परिवार 

हत्याकांड की घटना (Double Murder) के बाद लोग एक ही बात कर रहे थे कि तीन परिवार बर्बाद हो गए। शिवम के पिता बीमार रहते हैं। उनका हाल में ऑपरेशन हुआ है। उसके छोटे भाई अभिषेक के पैर में तकलीफ है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पायलों का काम शिवम ही संभालता था। आरोपी गौरव का एक छोटा बेटा है। उसके भाई अभिषेक की छह महीने पहले ही शादी हुई है। एक अन्य भाई भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *