President Arrived on Bhopal : बोले- योग को धर्म और मजहब से जोडऩा दुर्भाग्यपूर्ण

President Arrived on Bhopal : बोले- योग को धर्म और मजहब से जोडऩा दुर्भाग्यपूर्ण

President Arrived on Bhopal : It is unfortunate to link yoga with religion and religion

President Arrived on Bhopal

भोपाल/नवप्रदेश। President Arrived on Bhopal : भोपाल दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग योग को धर्म और मजहब से जोड़ रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

राष्ट्रपति कोविंद शनिवार (President Arrived on Bhopal) को यहां आरोग्य भारती की ओर से आयोजित एक देश, एक स्वास्थ्य – वर्तमान समय की आवश्यकता पर आरोग्य मंथन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने स्वस्थ रहने के लिए सरल जीवनशैली, संतुलित खानपान और योग आदि पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी फैलाने के लिए योग को धर्म और मजहब से जोड़ देते हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  

डॉक्टर योग करने बोले तो कोई विरोध नहीं करेगा

राष्ट्रपति ने  एक उदाहरण देते हुए कहा कि किसी डॉक्टर के पास अगर दो मजहब के लोग जाएं और डॉक्टर उन्हें योगासन करने को कहे तो कोई भी मजहब का व्यक्ति डॉक्टर का विरोध नहीं करेगा क्योंकि उसे अपने स्वास्थ्य की चिंता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुधार के लिए वह व्यक्ति योग अवश्य करेगा।

राष्ट्रपति (President Arrived on Bhopal) ने कहा कि ये मुद्दे भ्रांतियां फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। रोग निवारण में कभी भी मजहब आड़े नहीं आता। इस पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। समझने की आवश्यकता है कि प्रकृति के साथ संपर्क में रह कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed