Diwali Night Accident : चालक-सहायक दीया जलाकर बस के अंदर सोने चले गए, दोनों जिंदा जले

Diwali Night Accident : चालक-सहायक दीया जलाकर बस के अंदर सोने चले गए, दोनों जिंदा जले

Diwali Night Accident: The driver-assistant went to sleep inside the bus after lighting a lamp, both burnt alive

Diwali Night Accident

रांची/नवप्रदेश। Diwali Night Accident : झारखंड में दिवाली की रात बस में सो रहे ड्राइवर और हेल्पर के जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीपावली की रात में दीए जलाकर दोनों गाड़ी के अंदर सोने चले गए, चालक और उपचालक गहरी नींद में सो रहे थे, तभी दीपक की चिंगारी भड़क गई और देखते ही देखते आग बस में फैल गई।

घटना रांची के लोअर बाजार थाना इलाके के खादगढ़ा बस स्टैंड की है। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास खलासी ने बस के भीतर ही दीए जला दिए। थोड़ी देर तक खलासी और ड्राइवर दोनों के बीच बातचीत हुई, उसके बाद दोनों को नींद आ गई। गहरी नींद में सो रहे थे ड्राइवर-हेल्पर इधर दीए की आग पूरी बस में भड़क उठी।

दोनों गहरी नींद में सोए हुए थे।इतना मौका नहीं मिल पाया कि बस से बाहर निकल पाए। ड्राइवर-हेल्पर दोनों जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों परिवार में मातम का माहौल (Diwali Night Accident) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *