Karan Johar से बहस पर दिव्या अग्रवाल ने अब दिया ये जवाब

Karan Johar से बहस पर दिव्या अग्रवाल ने अब दिया ये जवाब

Divya Aggarwal now gave this answer on the debate with Karan Johar

Karan Johar

नई दिल्ली। Karan Johar : करण जौहर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ खत्म होने के बाद चर्चा में है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला सीज़न एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने जीता है। शो खत्म होने के बाद से दिव्या लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और इंटरव्यूज़ दे रही हैं।

अपने इंटरव्यूज़ में एक्ट्रेस शो की जर्नी और कंटेस्टेंट्स के बारे में खुलकर अपनी राय रख रही हैं, अब इसी बीच दिव्या ने शो में करण जौहर के साथ हुई बहस पर अपनी राय रखी है।

आपको याद होगा कि बिग बॉस ओटीटी के शुरुआती दिनों में दिव्या और करण जौहर (Karan Johar) के बीच तीखी बहस हुई थी जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था। अब एक्ट्रेस ने उस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है।

सिद्धार्थ कनन ने साथ बातचीत में एंकर ने दिव्या से पूछा कि करण से बहस करने के बाद उन्हें नहीं लगता कि उनके फिल्मी करियर पर इसका असर पड़ेगा।

इस पर दिव्या ने कहा, ‘एक आर्टिस्ट के तौर मैं बहुत कॉन्फीडेंट हूं, मैं कभी भूखी नहीं मरूंगी। एक्टिंग मेरा प्रोफेशन और मैं इसके लिए बहुत पैशनेट हूं। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मैं अपना पैशन सिर्फ करण जौहर की फिल्म में ही दिखा सकती हूं’।

‘मैं वो कर रही हूं जो मैं करना चाहती हूं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म हो, रीजनल फिल्म हो या कोई शॉर्ट फिल्म। अगर किसी को इम्प्रेस करने से मुझे फिल्म मिल जाती है तो ऑडियंस सब देख सकती है।

अगर मैं एक्टिंग नहीं कर पाई तो लोग मेरी आलोचना करेंगे, फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी फिल्मों में काम करती हूं’। आगे दिव्या ने कहा वो उस वक्त अपने हिसाब से सही थीं, वो गलत नहीं थीं।

वो कभी अपनी बात रखने से ख़ुद को रोकेंगी नहीं। एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने कहा शुरुआत में करण और उनके बीच बहस हुई थी, लेकिन अंत तक आते-आते वो दिव्या को पसंद करने लगे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *