Amazing : गाय ने जानलेवा हमले से अपने मालिक को बचाया, देखें हृदश्स्पर्शी वीडियो

Amazing : गाय ने जानलेवा हमले से अपने मालिक को बचाया, देखें हृदश्स्पर्शी वीडियो

cow save owner from attack, video of kutch cow, navpradesh,

cow save owner from attack

अहमदाबाद/ए.। गाय (cow save owner from attack) भी अपने मालिक को संकट के समय बचा सकती है। यकीन नहीं होता तो नीचे दिया जा रहा वीडियो देख लीजिए। इंसान व प्राणी प्रेम के कई किस्से फिल्मों में देखे होंगे आपने।

कुछ लोगों ने रियल लाइफ में अनुभव किया होगा। लेकिन ऐसी घटनाओं में आम तौर पर कुत्ता, हाथी व कबूतर जैसे प्राणियों के बारे में सुना या देखा होगा। लेकिन एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक गाय (cow save owner from attack) ने अपने मालिक पर जानलेवा हमला होते देख वह झूंड से निकल पड़ी व उसे बचा लिया। उसके हाथों को बंधी रस्सी भी अपने दांतों से काट दी।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –

वीडियो गुजरात के कच्छ का है। कच्छ के जान मानद दूध का व्यवसाय करते हैं। उनके पास एक ऑटो भी है। साथ ही कुछ गायें भी हैं। इन गायों में से साई नाम की गाय से उनका बेहद लगाव है। साई भी अपने मालिक को उतना ही प्रेम करती है। जान के आवाज मारते ही वह उसके पास आ जाती है। यहीं नहीं बाहर से घर आने पर भी वह उसके पास आ जाती है।

दोस्त ने ली परीक्षा

इस बात की जानकारी जान के एक दोस्त को थी। उसने एकबार साई की परीक्षा लेने की सोची। उसने जान के हाथ बांधे और उसे मारने का नाटक किया। जान ने साई को आवाज लगाई। साई को लगा कि उसका मालिक संकट में है। ये दिखते ही गाय दौड़ते हुए उसके पास आई। इतना ही नहीं रस्सी से बंधे उसके हाथों को अपने दांतों से काट दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *