Corona Vaccination : इस आयु वर्ग की 72% आबादी ने प्राप्त किए दोनों टीके
2.35 लाख लोगों को लगाया जा चुका है प्रिकॉशन डोज
रायपुर/नवप्रदेश। Corona Vaccination : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 42 लाख 29 हजार 367 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है।
यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का 72 प्रतिशत है। राज्य में दो लाख 35 हजार 308 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के 99 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 60 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 95 लाख 15 हजार 509 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के नौ लाख 82 हजार 621 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।
दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज (Corona Vaccination) को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (30 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 49 लाख 62 हजार 805 टीके लगाए गए हैं।
केस कम लेकिन संक्रमण दर बढ़ गया
रविवार को केवल 2 हजार 373 नए केस आए। यह रोजाना के औसतन 4 हजार 5 हजार केस से करीब आधा है। इसके बाद भी संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को प्रदेश की संक्रमण दर 9.14% रही। शनिवार को यह 8.62% थी। शुक्रवार को संक्रमण दर 8.24% रही। 26 जनवरी को तीसरी लहर में सबसे ऊंची संक्रमण दर 15.81% दर्ज हुई थी।
कोरोना की वजह से रोज हो रही मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। रविवार को 10 मरीजों की मौत हुई। उसमें सबसे अधिक चार लोग दुर्ग-भिलाई के थे। रायपुर के दो लाेगाें की मौत हुई। जबकि राजनांदगांव, कोरबा, सूरजपुर और कांकेर के एक-एक मरीज की जान गई है। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक 13 हजार 834 लोगों की जान जा चुकी है।
28 दिनों में हुई मौतों में से अधिकतर ने नहीं लगवाया टीका
कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक मौतें उन लोगों की हो रही है, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया। इस महीने की डेथ ऑडिट रिपोर्ट से सामने आया है कि जनवरी के 28 दिनों में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर ने कोई भी टीका नहीं लगवाया था।
इस महीने 28 जनवरी तक कोरोना से 209 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। उनकी डेथ ऑडिट रिपोर्ट से पता चला कि इनमें से 135 लोगों को कोरोना टीके की एक भी खुराक नहीं लगी थी। 20 लोगों को केवल एक डोज लगाई गई थी। वहीं 54 मरीज ऐसे थे जिन को टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी थी। पिछले सप्ताह रायपुर में एक 37 साल के युवक की मौत हुई। पड़ताल में पता चला कि उसने कोरोना टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई थी।
प्रभावी है एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन
महामारी नियंत्रण के निदेशक डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है कि अभी तक की स्थिति को देखते हुए एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन (Corona Vaccination) कारगर होती दिख रही है। संभव है कि अधिकांश लोगों के टीकाकरण के कारण कोरोना कहर न बरपा सके।
इस लहर में 97-98% काे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। डेथ ऑडिट से भी यही पता चल रहा है, उन लोगों की मौत अधिक हुई है जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था। डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, लोगों को अभी भी देर नहीं करनी चाहिए। अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंचकर टीका जरूर लगवा लें।