CORONA: देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के 500 से कम सक्रिय मामले
नयी दिल्ली। CORONA: देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले 500 से कम रह गये हैं जिनमें से सबसे कम अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव में चार-चार तथा अरुणाचल प्रदेश में पांच मामले हैं।
इसके अलावा चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी कोरोना के सक्रिय मामले 500 से कम हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (CORONA) की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,584 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 16 हजार से अधिक हो गया है।
इस दौरान 13,255 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त (CORONA) होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 12 हजार 665 हो गयी है। इससे सक्रिय मामलों में भी पांच दिन बाद 2,749 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 47 हजार 306 रह गयी है।
इससे पहले 17 फरवरी को सक्रिय मामलों में कमी हुई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 463 हो गया।