Corona के सबसे अधिक मामलों वाले 10 देशों में शामिल हुआ भारत

Corona के सबसे अधिक मामलों वाले 10 देशों में शामिल हुआ भारत

corona, india, badly affected, 10 countries, navpradesh,

corona, india, badly affected, 10 countries, navpradesh,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona) वायरस ‘कोविड-19’ के एक ही दिन में करीब सात हजार से अधिक मामले आने के साथ भारत (india) इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित (badly affected) 10 देशों (10 countries) में शामिल हो गया है।

भारत (india) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कुल 6,977 नये मामले सामने आये। अब तक देश में 1,38,845 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना (corona) वायरस के 77,103 मरीज उपाचाराधीन हैं और 57,721 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,021 लोगों को नहीं बचाया जा सका। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या ईरान से अधिक हो गयी है। और इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित (badly affected) देशों में हम 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित

दुनिया भर में कोविड-19 के 54 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कुल 16.43 लाख मामलों के साथ अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद क्रमश: ब्राजील (3.63 लाख), रूस (3.44 लाख), ब्रिटेन (2.60 लाख), स्पेन (2.35 लाख), इटली (2.29 लाख), फ्रांस (1.82 लाख), जर्मनी (1.80 लाख) और तुर्की (1.56 लाख) का स्थान है।

मई माह में ही सामने आए 1 लाख से अधिक मामले

भारत में मई महीने में ही एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 01 मई की सुबह देश में इस महामारी के 35,043 मामलों की पुष्टि हुई थी जो आज सुबह बढ़कर 1,38,845 पर पहुँच गयी। इस प्रकार महज 24 दिन में 1,0&,802 मामले सामने आ चुके हैं।

corona india badly affected 10 countries

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *