Corona Fourth Wave : कोरोना की चौथी लहर की आहट

Corona Fourth Wave : कोरोना की चौथी लहर की आहट

CG Corona Increase: Corona raised concerns again, health staff became active, new guidelines issued

CG Corona Increase

Corona Fourth Wave : भारत में लगभग शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाने के कारण कोरोना वायरस का खतरा अब बहुत कम हो गया है लेकिन नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई दे रही है। जिसके कारण इन दोनों राज्यों में एक बार फिर कोरोना गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। एक बार फिर से मास्क लगाना आवश्यक हो गया है और दो गज की दूरी का भी पालन करना जरूरी हो गया है।

कोरोना की संभावित चौथी लहर (Corona Fourth Wave) देश के अन्य राज्यों में भी दस्तक दे सकती है। इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि कोरोना को लेकर आवश्यक सावधानी बरती जाएं। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो जाने के कारण केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर जो गाईड लाईन जारी की थी उसे उसने हटा दिया था। इसके बाद देश के लगभग सभी राज्यों में मास्क पहनना जरूरी नहीं रह गया था और न ही दो गज की दूरी का पालन करना आवश्यक रह गया था।

सार्वजनिक स्थलों, पार्को, शैक्षणिक संस्थानों और सिनेमा हालों में भी लगाई गई सारी पाबंदियां हटा ली गई थी लेकिन अब कोरोना की चौथी लहर की आशंका को मद्देनजर रख कर एक बार फिर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरेाना को लेकर नई गाईड लाईन जारी कर सकता है। फिलहाल तो सिर्फ दो राज्यों में एहतियाती कदम उठाएं गए है लेकिन आगे चल कर अन्य राज्यों में भी जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ेगी वहां भी ऐसी पाबंदियां लग सकती है।

राज्य सरकारे और केन्द्र सरकार अपने स्तर पर इसे लेकर कदम उठाएंगी लेकिन लोगों को भी जागरूकता का परिचय देना चाहिए। अभी और कुछ समय तक सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना चाहिए और यथासंभव दो गज की दूरी का भी पालन करना चाहिए।

खासतौर पर छोटे बच्चों को कोरोना वायरस (Corona Fourth Wave) के संक्रमण से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरते जाने की सख्त जरूरत है क्योंकि अभी तक छोटे बच्चों के लिए कोरोना का टीका नहीं बन पाया है। अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज नहीं लग पाया है जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगा है वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज जरूर लगावाएं ताकि कोरोना की संभावित चौथी लहर का मुकाबला किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *