CORONA: नये मामले बढ़ने का सिलसिला जारी, अब तक 91.39 लाख.. |

CORONA: नये मामले बढ़ने का सिलसिला जारी, अब तक 91.39 लाख..

CORONA, Continuation of new cases continues, 91.39 lakhs so far,

chhattisgarh corona

corona: सक्रिय मामलों में 2524 की वृद्धि से यह संख्या 4,43,486 हो गयी

नयी दिल्ली। corona: देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी आती जा रही है और पिछले कुछ दिनों से 45 हजार से अधिक नये मामले रोज सामने आये हैं हालांकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में भी औसतन इजाफा हुआ है जिससे सक्रिय मामलों की दर पांच फीसदी से नीचे है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,059 नये मामले सामने आये और संक्रमितों (corona) का आंकड़ा 91.39 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में 2524 की वृद्धि से यह संख्या 4,43,486 हो गयी हैं।

इस दौरान 41,024 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर कोरोना को शिकस्त देने वालों की तादाद अब 85.62 लाख हो गयी। इसी अवधि में 511 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,738 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 और रिकवरी दर 93.68 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.46 है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1643 सक्रिय मामले सामने आये। इसके बनिस्पत केरल में 1000 सक्रिय मामले कम हुए और यहां स्वस्थ हाेने वालों की संख्या भी सर्वाधिक 6227 रही , वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा 121 मरीजों की जानें गयी।

कोविड-19 (corona) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 82,521 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 50 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,623 हो गया है , वहीं अभी तक 16.51 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.94 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 65,982 रह गये हैं जबकि 2049 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,212 हो गयी है। यहां 8391 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.81 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (corona) के सक्रिय मरीजों की संख्या 154 बढ़कर 24,887 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,654 पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.36 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *