Conversion Case : पादरी से मारपीट मामले में 5 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की खोज में पुलिस

Conversion Case : पादरी से मारपीट मामले में 5 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की खोज में पुलिस

Conversion Case: 2 out of 5 accused arrested in the priest's assault case, police in search of absconding accused

Conversion Case

रायपुर/नवप्रदेश । Conversion Case : राजधानी के पुरानी बस्ती थाने के अंदर घुसकर रविवार को पादरी से मारपीट करने वाले 7 आरोपियों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था। जिसमे से महज 2 आरोपियों को ही पुलिस दबोच पाई है,बाकी अभी भी फरार हैं।

दरअसल,रवीआर को राजधानी के पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण मामले को लेकर दो पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में जमकर हाथा पाई हुई। जिसके बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलफ थाने में शिकायत दर्ज कराइ थी। वहीं तत्कालीन रायपुर एसएसपी अजय यादव ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई युदुमणि सिदार को लाइन अटैच कर दिया गया था।

इस मामले में पुलिस के आलाअफसरों के निर्देश पर संजय सिंह और मनीष साहू नामक दो आरोपियों (Conversion Case) को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 5 आरोपी संभव शाह, विकास मित्तल, शुभंगर द्विवेदी, अनुरोध शर्मा और शुभम अग्रवाल अभी भी फरार हैं,जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।

इधर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपी की जमानत याचिका जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि रविवार को धर्मांतरण मामले (Conversion Case) को लेकर बजरंग दल और कुछ अन्य दल के सदस्यों ने थाने के भीतर ही पादरी की जूते से पिटाई की थी। वहीं पुलिस थाने के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसे समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग में प्रदर्शन भी किया था। प्रदर्शनकारी धर्मांतरण के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे। थाने में मारपीट के बाद एसएसपी अजय यादव कार्रवाई की और मामले की प्राथमिक जांच की जिम्मेदीर भी सीएसपी को सौंपी गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *