संवैधानिक मूल्यों, परंपराओं की विपरीत है मोदी सरकार : सोनिया

संवैधानिक मूल्यों, परंपराओं की विपरीत है मोदी सरकार : सोनिया

Congress President Sonia, Gandhi 74th Independence Day,

sonia gandhi

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने देशवासियों को 74वे स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि उनकी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना कर संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ खड़ी नजर आती है ।

श्रीमती गांधी ने कहा कि पिछले 74 साल के दौरान आजाद भारत ने अपने प्रजातांत्रिक मूल्यों को समय समय पर परीक्षा की कसौटी पर पर (74th Independence Day)जातांत्रिक व्यवस्था, संविधान मूल्यों तथा स्थापित परम्पराओं के विपरीत खड़ी है। भारतीय लोकतंत्र के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी है।

उन्होंने कहा, “आज जब समूचा विश्व कोरोना महामारी की महाविभीषिका से जूझ रहा है, तब भारत को एकजुट होकर इस महामारी को परास्त करने के प्रतिमान स्थापित करने होंगे और मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकती हूँ कि हम सब मिलकर इस महामारी एवं गंभीर आर्थिक संकट की दशा से बाहर आ जाएंगे।”

कर्नल संतोष बाबू तथा 20 जवानों की गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए की शहादत को याद करते हुए नमन किया और सरकार से आग्रह किया कि वह उनकी वीरता का स्मरण करे और उचित सम्मान दे। भारत मां की सरज़मीं की रक्षा और चीनी घुसपैठ को विफल करना उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *