Complaint Reason : SSP का आदेश से TI को हटाया गया...आदेश में लिखा ये कारण

Complaint Reason : SSP का आदेश से TI को हटाया गया…आदेश में लिखा ये कारण

Senior IAS's FB Account Hacked :

रायपुर/नवप्रदेश। Complaint Reason : रायपुर एसएसपी ने टीआई राकेश चौबे को हटा दिया है। देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार चौबे को देवेंद्र नगर थाना प्रभारी पद से हटाते हुए ट्रैफिक में भेजा गया है। प्रशासनिक वजहों से निरीक्षक राकेश कुमार चौबे पर ये गाज गिरी है।

जानकारी के मुताबिक राकेश चौबे के खिलाफ लम्बे समय से कई तरह की शिकायतें आ रही थी, जिसकी वजह से एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाते हुए यातायात थाने (Complaint Reason) में पदस्थ किया है। प्रशिक्षणरत DSP राहुल शर्मा को दी गई थाने की जिम्मेदारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *