Collector Meeting : कलेक्टर ने की जी खोलकर अधिकारियों की प्रशंसा लेकिन ये क्या...

Collector Meeting : कलेक्टर ने की जी खोलकर अधिकारियों की प्रशंसा लेकिन ये क्या…

Collector Meeting : Collector openly praised the officers but what...

Collector Meeting

रायपुर/नवप्रदेश। Collector Meeting : कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को टीम वर्क में अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकेन्द्रीकृत जनचौपाल, सी-मार्ट, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स एवं चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि देने के कार्य की राय स्तर पर सराहना हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य किया गया है। चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि देने के कार्य में गति लाएं और आवेदनों का सत्यापन कंपनी से कराएं।

धान खरीदी पर रखें पैनी निगरानी

पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए युद्ध स्तर (Collector Meeting) पर करें। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी की पूरी तैयारी रखें। जिन केन्द्रों में सुधार की आवश्यकता हैं इसके लिए सूची बनाएं। सभी एसडीएम अन्य रायों की सीमा से लगे अंतर्रायीय चेकपोस्ट में ड्यूटी लगाएं तथा लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए। कोचियों, बिचौलियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी से बारदाने की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि मिलर्स से बारदाना लेने के साथ ही पीडीएस दुकानों से भी बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को देखते हुए सभी अधिकारी तैयारी रखें। गांव में 4जी मोबाईल सेवाओं के विस्तार के लिए मोबाईल टावर्स का निर्माण किया जाना है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 

अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में लगातार होनी चाहिए मॉनिटरिंग

कलेक्टर सिंह ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जैविक खाद उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य जारी रखें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विकासखंड स्तर पर छुरिया में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के मॉनिटरिंग की जाएगी। इसकी पूरी तैयारी रखें। रामायण प्रतियोगिता का आयोजन 6 नवम्बर से 11 नवम्बर 2022 तक आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला एवं राय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने गोबर पेन्ट मशीन क्रय करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रिकॉशन डोज को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाएं तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने दिव्यांगों को सभी विभागों तथा निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य देने का कार्य प्राथमिकता से करने के लिए कहा।

मेरा दफ्तर मेरा घर अभियान के अंतर्गत शनिवार को व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी विभाग युद्ध स्तर पर आवश्यक दस्तावेजों को संधारित करें तथा अनुपयोगी दस्तावेज को नष्ट कर दें। सभी ग्राम पंचायत स्तर पर तथा नगरीय निकायों, राशन दुकानों में साफ-सफाई का काम होना चाहिए।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृष्ण कुंज, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल, आवर्ती चराई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी (Collector Meeting) जुड़े रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *