Cold Wave : सक्रियता से जुटा प्रशासनिक अमला, जरूरमंदों को बांटे...

Cold Wave : सक्रियता से जुटा प्रशासनिक अमला, जरूरमंदों को बांटे…

Cold Wave: Actively mobilized administrative staff, distribute the money to the needy

Cold Wave

रैन बसेरों, वृद्धाश्रमों और आश्रय गृहों में की जा रही अतिरिक्त व्यवस्था

रायपुर/नवप्रदेश। Cold Wave : रैन बसेरों, वृद्धाश्रमों और आश्रय गृहों में भी ठंड से बचाने की जा रही अतिरिक्त व्यवस्थादेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी शीत लहर का प्रभाव देखा जा रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लोगों को ठंड और शीत लहर से बचाने सक्रियता से प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। जिलों के कलेक्टर भी रात में चौक-चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों विशेषकर चौक-चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय आदि में रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं, दान-दाताओं की मदद से बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े (Cold Wave) एवं कम्बल आदि वितरण किया जा रहा है।

Cold Wave: Actively mobilized administrative staff, distribute the money to the needy

सभी शेल्टर होम में की व्यवस्था

रैन बसेरा, वृद्धाश्रम और आश्रय गृहों में भी बुजुर्गो, दिव्यांगों और बच्चों को ठंड से बचाने स्वेटर, शॉल, मंकी कैप, मफ्लर, मोजे, कम्बल प्रदान करने के साथ हीटर और कमरों को ठंड से सुरक्षित बनाने अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। सार्वजनिक स्थलों में जरूरतमंद बेसहारा, विक्षिप्त लोगों को कंबल और गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं।

CM ने दिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए जिलों में आवश्यक उपाय किए जाने और विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीत लहर के प्रकोप के चलते जरूरतमंदों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु जनसामान्य के लिए सलाह जारी की गई है।

Cold Wave: Actively mobilized administrative staff, distribute the money to the needy

कलेक्टर सपत्निक बांटे कंबल

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी अंजू शुक्ला ने आज जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में जरूरतमंदों को शीतलहर (Cold Wave) से निजात दिलाने कंबल वितरण किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टीपी भावे, नगर पालिका जांजगीर नैला के सीएमओ चंदन शर्मा भी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *