Breaking : कुत्ते की गोली मारकर हत्या, सीएम शिवराज बोले- यह दुनिया…

Breaking : कुत्ते की गोली मारकर हत्या, सीएम शिवराज बोले- यह दुनिया…

CM Shivraj statement on murder of dog, dog killed in bhopal,

cm shivraj statement on murder of dog

CM Shivraj Statement on Murder of Dog : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है

भोपाल/ ए. । CM Shivraj Statement on Murder of Dog : भोपाल में कुछ बदमाशों ने कुत्ते को गोली मार दी। इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj statement on murder of dog) सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भोपाल में कुछ ‘नराधमोंÓ ने श्वान को गोली मारकर मानवता को शर्मसार किया है और इस घटना से उन्हें पीड़ा हुयी है।

चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि पशु कोई वस्तु नहीं, अपितु इनमें भी जीवन है। ये भी करुणा, सम्मान, दोस्ती और समर्थन के योग्य हैं। इन्हें भी जीने का समान अधिकार है। इस धरा पर केवल मनुष्य को ही विशेषाधिकार नहीं है। सृष्टि के संतुलन के लिए सभी जीवों का जीवन आवश्यक है। चौहान ने कहा कि जीओ और जीने दो के मंत्र से ही यह दुनिया संतुलित और श्रेष्ठ बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *