CM Sent A Letter GST : खत में कहा; हॉस्टल स्टूडेंट्स से GST वसूलना बंद करें

CM Sent A Letter GST : खत में कहा; हॉस्टल स्टूडेंट्स से GST वसूलना बंद करें

Cricket World Cup Final Match :

Cricket World Cup Final Match :

0 हॉस्टल और पीजी के किराये पर 12 फीसदी जीएसटी GST का प्रावधान है

रायपुर/नवप्रदेश। CM Sent A Letter GST : हमेशा से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच GST को लेकर नीतिगत विवाद की स्थिति रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, कृषि मंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों को सियासी पत्र लिखकर प्रदेश की जनता के हितों के मद्देनज़र मांग करते आये हैं।

इस बार CM भूपेश बघेल ने छात्रावासों में रहकर पढाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए CM Sent A Letter GST : राहत की अपील करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने केंद्र से गुज़ारिश की है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर केंद्र GST नहीं वसूले।

मुख्यमंत्री ने अपने खत में लिखा है कि इससे गरीब बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। खत में भी लिखा है कि पहले से ही देश का गरीब और मध्यम वर्गीय आदमी महंगाई से परेशान है। दरअसल अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग्स AAR ने दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई करते हुए हॉस्टल और पीजी के किराये पर 12 फीसदी जीएसटी GSTलगाने का आदेश दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *