CM Raman Singh : पूर्व सीएम रमन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में लौटे थे दिल्ली से
रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिहं कोरोना पॉजिटिव (CM Raman Singh) हो गए हैं। उन्होने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। साथ ही उन्होने कहा कि विगत दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं। वे भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।
उन्होने ट्वीट कर कहा – “मैंने कोविड टेस्ट कराया (CM Raman Singh) है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं”
बता दें कि वे हाल ही में दिल्ली से वापस लौटे हैं। विधानसभा का पावस सत्र चल (CM Raman Singh) रहा है। अब पूर्व सीएम उसमें हिस्सा नहीं लेंगे।