CM PC in Balod : बघेल ने साझा किया भेंट-मुलाकात का अनुभव...इस सेक्टर को 135 करोड़ का तोहफा

CM PC in Balod : बघेल ने साझा किया भेंट-मुलाकात का अनुभव…इस सेक्टर को 135 करोड़ का तोहफा

CM PC in Balod: Baghel shared the experience of meeting...a gift of 135 crores to this sector

CM PC in Balod

बालोद/नवप्रदेश। CM PC in Balod : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालोद जिले के सर्किट हाउस में संजारी बालोद विधानसभा के लिए 135 करोड़ रुपये के 126 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जून से शुरू हुई भेंट-मुलाकात का अनुभव भी साझा किया। 

विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

उल्लेखनीय है कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 109 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 84  विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 26 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के 42 विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने आज कुल 135 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 126 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। लोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तीनों विधानसभा में आम जनता से मुलाकात की।

बालोद के पत्रकारों से पुराना, गहरा और मित्रवत संबंध, पुराने दुर्ग जिले (CM PC in Balod) का हिस्सा होने के कारण भी मैं आपके बहुत करीब हूँ। सबने अपने अनुभव साझा किए। जो दिक़्क़त हुई, उसे भी बताया। लोगों ने बहुत आनंद लिया। कुकुरदेव मंदिर आया।ऐतिहासिक धरोहर सहित देवताओं के दर्शन किये।

4 मई से शुरू हुआ भेंट मुलाकात कार्यक्रम

भेंट मुलाकात कार्यक्रम 4 मई से शुरू हुआ। इसका अनुभव शानदार रहा। लोगों की आय में कैसे वृद्धि हो, इस सोच से हमने काम किया। कोरोना के बावजूद भी हम काम करते रहे। हर स्तर में आय में वृद्धि हुई। छत्तीसगढ़ में वो सपना पूरा हुआ।आर्थिक उन्नति के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े। ऐसा मॉडल हमारा मॉडल है जो गांधी जी की सोच पर चलता है। वैश्विक संकट के इस दौर में हमने पूरे देश को राह दिखाई है। जर्जर स्कूलों के लिए 500 करोड़, ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बारिश (CM PC in Balod) के बाद सड़कों का संधारण और स्कूलों की मरम्मत का काम शुरू होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *