रायपुर/नवप्रदेश । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) अपने अमेरिका प्रवास (Stay in america) के दौरान न्यूयार्क (new york) स्थित कॉन्सूलेट जनरल ऑफ इंडिया (Consulate general of india) के कार्यालय में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री बघेल ने छत्रपति शिवाजी को नमन करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को स्मरण करने में एक आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व और शौर्य के प्रतीक की तस्वीर उभरती है।

छत्रपति शिवाजी ने कम संख्या की सेना के बावजूद आत्मविश्वास के बल पर कई लड़ाई जीती है। उसी प्रकार हमें भी आज की परिस्थिति में अपनी चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास से करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नारी सम्मान के कार्यों, गुरू और माता के आदेशों का पालन, देश के लिए त्याग और समर्पण भाव से हमें सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि  बड़ी प्रसन्नता की बात है कि भारत देश से बाहर हजारों मिल दूर यहां न्यूयॉर्क में हम लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पड़ोसी राज्य है। एक समय विदर्भ और छत्तीसगढ़ बरार प्रांत का हिस्सा रहे हैं। अभी भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हमारे मराठी भाई निवास करते हैं और छत्तीसगढ़ में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाते हैं ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव  गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार  प्रदीप शर्मा सहित कॉन्सूलेट जनरल ऑफ  इंडिया के अधिकारी गण मौजूद थे।