CM Bhupesh Baghel : कांकेर के दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश का बयान, पीएम मोदी को पेंशन को लेकर पत्र और आरएसएस चीफ के बयान पर कही ये बातें

CM Bhupesh Baghel : कांकेर के दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश का बयान, पीएम मोदी को पेंशन को लेकर पत्र और आरएसएस चीफ के बयान पर कही ये बातें

CM Bhupesh Baghel,

रायपुर, नवप्रदेश। भेंट मुलाकात अभियान के दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) कांकेर जिले के दौरे पर हैं। उन्होने वहां जाने से पहले बयान दिया कि “आज कांकेर जिले के तीनों विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम है और एक दिन में चार कार्यक्रम है और जिस प्रकार से बस्तर के 9 विधानसभा में 3 विधानसभा बचे हुए हैं इस दौरे के बाद वह कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद फिर जशपुर कोरिया जिले में जाएंगे।  

मुख्य रूप से बात यह है कि हमारे शासकीय कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी (CM Bhupesh Baghel) ले रहे हैं। उसके बारे में कह सकता हूं कि  हमारी योजनाएं जमीनी धरातल पर पहुंची है जिसका हितग्राहियों को लाभ हुआ है। लोग इससे खुश भी हैं महत्वपूर्ण बात यह है कि और क्या चाह रहे हैं। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और डैम की यहां ज्यादा डिमांड आ रही है और सड़क पुल पुलिया तो है ही तो विकास की तरफ लोगों का ध्यान बढ़ा है।

पेंशन को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नवीन अंशदायी पेंशन योजना के तहत एनएसडीएल को अंतरित 17 हजार 240 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सरकार को वापस करने के लिए पेंशन (CM Bhupesh Baghel) निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण को निर्देशित करने का अनुरोध किया है,ताकि शासकीय कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय का क्रियान्वयन किया जा सके

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत  के बयान पर सीएम ने कहा –

देखिए अभी तो एक 370 का ढिंढोरा बहुत पीट रहे थे 370 भी हट गया जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़े में बांट डालें चुने हुए सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिए और राज्यपाल बैठे हुए हैं आज कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं हिंदू मारे जा रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। कल जम्मू में सारे जो हिंदू कर्मचारी अधिकारी हैं वह रैली निकाले।  वहां और जाना नहीं चाहते इसके बारे में सरकार क्या कर रही है।। भारत सरकार को बोलना चाहिए राज्यपाल को बोलना चाहिए कि वहां पर लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे हैं । जब आप अधिकारी कर्मचारी को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रखेंगे। वहां हिंदू मारे जा रहे हैं कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है।

कश्मीर में आतंकियों के आतंक पर कहा –

वह तो कह रहे थे कि 370 आहटा देने से और तीन राज्य में बांट देने से विशेष दर्जा हटा देने से सब ठीक हो जाएगा सब कुछ हट गया फिर अब स्थिति सामान्य क्यों नहीं है। जब इनको कश्मीर फाइल देखने की फुर्सत थी और आज जब हिंदू मारे जा रहे हैं तो  बीजेपी मौन क्यों  है।  भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग तो महत्वपूर्ण बात यह है कि इनकी जो रणनीति है पूरी तरीके से फेल हुई है।  इनकी जो सोच है वह सही नहीं थी।   यह लोग तो पहले कहते थे 370 हट गया अब जाकर कश्मीर में जमीन खरीदेंगे मकान बनाएंगे यह सब बात करते थे और भी बात कह देते। उससे भी बड़ी बड़ी बातें कह रहे थे लेकिन अब स्थिति क्या है जस के तस।

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कहा –

स्वर्णिम यह है कि कश्मीर के मामले में वह क्या बोलते हैं महंगाई के मामले में क्या बोलते हैं पेट्रोल और डीजल गैस सिलेंडर के मामले में क्या बोलते हैं रोजगार के मामले में क्या बोलते हैं लगातार यह रेलवे में भर्ती बंद कर दिए हैं सेना में भर्ती बंद कर दिए हैं और लगातार जो सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का काम कर रहे हैं एक नौकरी का अवसर है उसे भी खत्म करते जा रहे हैं इससे जो आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,ओबीसी को मिलता था वह भी बंद होता जा रहा है इसके बारे में वह क्या बोलते हैं। वह कहते हैं आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन नौकरी ही नहीं रहेगी तो आरक्षण कैसे मिलेगा।

हरियाणा और राजस्थान में खरीद-फरोख्त के मामले पर कहा –

भारतीय जनता पार्टी  खरीद-फरोख्त तो कर ती ही है और जिन राज्य में होता है वहां के नेताओं को भी दल बल और छल के साथ अपनी पार्टी में लाते हैं क्या है मध्यप्रदेश की बात कहो, दक्षिण की बात कहो, बंगाल की बात करें ,आसाम की बात करें और अभी गुजरात में आप देख ले क्या चल रहा है तो इनकी कार्यशैली ही यही है इससे जो चुने हुए जनप्रतिनिधि है । उसका सम्मान तो करना है नहीं पर बहुमत ना होते हुए भी  प्रत्याशी खड़ा करना इसका मतलब यही है वह खरीद-फरोख्त करना चाहते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *