सीएम बघेल ने PM Modi को लिखा पत्र, ऑनलाइन बैटिंग से जुड़े अकाउंट्स को लेकर की ये मांग..

सीएम बघेल ने PM Modi को लिखा पत्र, ऑनलाइन बैटिंग से जुड़े अकाउंट्स को लेकर की ये मांग..

CM Baghel wrote a letter to PM Modi, made this demand regarding the accounts related to online batting..

CM Baghel wrote a letter to PM Modi

-ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग से जुआ और सट्टे के कारोबार का देशव्यापी विस्तार
-संचालक और मालिक विदेश से इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहे

रायपुर/नवप्रदेश। CM Baghel wrote a letter to PM Modi: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप समेत तमाम ऐसे अवैध कारोबार से जुड़े सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट पर बैन लगाने की मांग की है। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया गया है। इस लेटर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग के माध्यम से जुआ और सट्टे के कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है। इसके संचालक और मालिक विदेश से इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य की पुलिस शुरू से ही इस अवैध कारोबार के संबंध में कड़ी कार्रवाई कर रही है। कई आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी परिसंपत्तियां जब्त की गई है।

450 से ज्यादा की गिरफ्तारी

सीएम बघेल ने पत्र में जानकारी दी है कि मार्च 2022 से अब तक 90 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किए हैं। वहीं, इन मामलों में 450 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंक खातों में 16 करोड़ रुपये फ्रीज कराए जा चुके हैं। कई लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मुख्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किए हैं। ये भी बताया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने दूसरे राज्यों में जाकर भी कार्रवाई की है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ से अब इनका संचालन पूरी तरह से बंद हो चुका है।

आईटी डिपार्टमेंट को पत्राचार, गूगल से कराया रिमूव

सीएम ने ये भी बताया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने 80 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म, यूआरएल, लिंक और एपीके को निलंबित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार को पत्राचार भी किया है। साथ ही गूगल से भी पत्राचार कर इस अवैध कारोबार में संलिप्त महादेव एप को प्ले स्टोर से रिमूव कराया गया है।

केंद्र से ही रोक लगाना संभव

पीएम को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि इस अवैध कारोबार में अंतरराष्ट्रीय व देशी मोबाइल नंबरों, ईमेल आईडी, टेलीग्राम, वाट्सएप, यूआरएल लिंक, इंस्टाग्राम, एपीके फाइल आदि की पहचान कर उन पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। इन पर केंद्र स्तर पर ही एक्शन लिया जा सकता है। वे अपनी शक्ति का प्रयोग कर इन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए, ताकि देश के करोड़ों लोगों को इस अवैध कारोबार के शिकंजे में फंसने से बचाया जा सके।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *